scriptParliament Scuffle: ‘मेरे इतने करीब आ गए कि मैं…’, BJP महिला सांसद ने LOP राहुल गांधी पर लगाया ये गंभीर आरोप | Parliament Scuffle: ‘He came so close to me that I…’, BJP woman MP made this serious allegation on LOP Rahul Gandhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Parliament Scuffle: ‘मेरे इतने करीब आ गए कि मैं…’, BJP महिला सांसद ने LOP राहुल गांधी पर लगाया ये गंभीर आरोप

Parliament Scuffle: नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज मैं शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहुत करीब आकर खड़े हो गए। मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 04:38 pm

Ashib Khan

S Phangnon Konyak
play icon image

S Phangnon Konyak

Parliament Scuffle: संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों का दौर बढ़ गया है। नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज मैं शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बहुत करीब आकर खड़े हो गए। मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी। राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे। राहुल गांधी को यह शोभा नहीं देता है कि एक महिला सांसद पर वो ऐसे चिल्लाएं। मैं बहुत दुखी हूं और मैं सुरक्षा चाहती हूं। महिला सांसद ने कहा कि मैं अनुसूचित जनजाति वर्ग से ताल्लुक रखती हूं और राहुल का ये बर्ताव अच्छा नहीं लगा। नागालैंड बीजेपी सांसद फांगनोन ने आगे कहा कि वह राज्यसभा के चेयरमैन से मिल चुकी हैं और अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हूं। उन्होंने इसके लिए राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को पत्र भी लिखा है।

शिकायती पत्र में सांसद ने क्या कहा

महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने शिकायती पत्र में कहा कि मैं मकर द्वार की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लिए खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के सांसदों के लिए प्रवेश द्वार तक रास्ता बना रखा था। अचानक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अन्य सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था। राहुल गांधी ने ऊंची आवाज़ में चिल्लाना शुरू कर दिया। वे मेरे इतने करीब आ गए थे कि मैं पूरी तरह असहज हो गई। महिला सांसद ने शिकायत में आगे कहा कि वह भारी मन से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से पीछे हटीं और एक तरफ हो गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। 

जगदीप धनखड़ ने कही ये बात

इस मामले में राज्यसभा में सभापति जगदीप ने कहा कि उनके पास महिला सांसद की शिकायत आई है। महिला सांसद उनके पास रोते हुए आईं थीं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कांग्रेस बौखला गई है। राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ धक्कामुक्की की। नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया। वो प्रताड़ना के बराबर है।

Hindi News / National News / Parliament Scuffle: ‘मेरे इतने करीब आ गए कि मैं…’, BJP महिला सांसद ने LOP राहुल गांधी पर लगाया ये गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो