scriptनए संसद भवन की तस्‍वीरें देखिए, भारतीय लोकतंत्र के नए मंदिर को देखकर कहेंगे … वाह | New Parliament House pictures Look seeing new temple of Indian democracy you will say Wow | Patrika News
राष्ट्रीय

नए संसद भवन की तस्‍वीरें देखिए, भारतीय लोकतंत्र के नए मंदिर को देखकर कहेंगे … वाह

New Parliament House pictures कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को उद्घाटन करेंगे। तस्वीरों में नए और भव्य संसद भवन को देखकर आप कह उठेंगे…वाह।

May 27, 2023 / 06:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

new_parliament_building.jpg

नए संसद भवन की तस्‍वीरें देखिए

कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को उद्घाटन करेंगे। 28 महीने में नए संसद की इमारत बनकर तैयार हुई है। 4 मंजिला इस बिल्डिंग पर भूकंप का असर नहीं होगा। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्‍यास रखा था।
new_parliament_house_1.jpg
नए संसद भवन में लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 300 संसद बैठ सकते हैं, अगर दोनों सदनों की एक साथ बैठक होती हैं, तो एक समय में यहां 1,280 सांसद बैठ सकेंगे। अभी वर्तमान संसद भवन में लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 240 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।
new_parliament_house_2.jpg
नए संसद भवन में 6 गेट और सार्वजनिक वाले रास्तों में देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और आर्ट वर्क है। यहां देश में पूजे जाने वाले जानवरों की झलकियां भी दिखाई गईं हैं। इनमें गरुड़, गज, अश्व और मगर शामिल हैं।
new_parliament_house_3.jpg
नए संसद भवन में तीन नए द्वार हैं। जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार के नाम से जाना जाएगा। भवन में महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, सरदार पटेल, और चाणक्य की ग्रेनाइट मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।
new_parliament_house_4.jpg
नई संसद भवन का संविधान हॉल भवन के बीचोंबीच बनाया गया है। इसके ऊपर अशोक स्‍तंभ लगाया गया है। बताया जा रहा है कि, इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी।
new_parliament_house_5.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपए का नया सिक्का जारी करेंगे।

new_parliament_house_6.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा और हवन के साथ होगी और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ होने की संभावना है।
new_parliament_house_7.jpg
नई संसद की भव्यता की झलक नजर आ रही है। नई संसद के लिए राजस्थान का संगमरमर, नागपुर से सागौन की लकड़ी, इंदौर का अशोक चक्र सहित कई नायाब चीजें लाई गई है।

new_parliament_house_8.jpg

Hindi News / National News / नए संसद भवन की तस्‍वीरें देखिए, भारतीय लोकतंत्र के नए मंदिर को देखकर कहेंगे … वाह

ट्रेंडिंग वीडियो