scriptNet worth: हरियाणा CM बनने के बाद Nayab Singh Saini ने की संपत्ति में हुआ इज़ाफा, जाने कितने करोड़ के मालिक | Nayab singh Saini Net worth know how many crores he owns | Patrika News
राष्ट्रीय

Net worth: हरियाणा CM बनने के बाद Nayab Singh Saini ने की संपत्ति में हुआ इज़ाफा, जाने कितने करोड़ के मालिक

Nayab singh Saini Income: हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव 2024 में लाडवा सीट से भाजपा उम्‍मीदवार हैं। कांग्रेस ने लाडवा में मेवा सिंह को टिकट दिया है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 02:58 pm

Devika Chatraj

Haryana Election : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सैनी ने अपनी पत्नी सुमन सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया। नामांकन के दौरान नायब सैनी ने अपना हलफनामा भी दाखिल किया। इस हलफनामे से उनकी संपत्ति, नेट वर्थ और सोने-चांदी से जुड़ी डिटेल्स का खुलासा हुआ है। आपको बताते हैं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कितनी दौलत के मालिक है।

कुल कितनी संपत्ति?

मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी चल और अचल संपत्ति 72.68 लाख रुपये और 4.85 करोड़ रुपये घोषित की है। नामांकन पत्र के अनुसार, सैनी के पास 1.75 लाख रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.40 लाख रुपये हैं। सैनी के पास तीन टोयोटा कारें भी हैं, जिनमें दो इनोवा कार भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के पास अपने पैतृक गांव में कृषि भूमि का एक टुकड़ा और एक आवासीय भवन है, जबकि उनकी देनदारियां 74.82 लाख रुपये हैं।

खुद का स्टोन क्रशर

CM नायब सैनी के पास दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 6.50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं। मुख्यमंत्री के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने 2010 में मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था। सैनी ने यह भी घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मीरपुर कोटला गांव में उनका एक स्टोन क्रशर भी है।

Hindi News / National News / Net worth: हरियाणा CM बनने के बाद Nayab Singh Saini ने की संपत्ति में हुआ इज़ाफा, जाने कितने करोड़ के मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो