पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इसपर जानकारी भी दी है। CPRO के अनुसार, ‘पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि रात 12:34 बजे धनबाद रेलवे डिवीज़न पर नक्सली हमला हुआ है।’
इस सूचना के बाद ऐतिहातन हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (GC) रेल खंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। तो वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट ही बदल दिया गया है।
13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी को रद्द रहेगी
इन ट्रेनों का बदला गया रूट:
1. ट्रेन नंबर 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी प्रधानखंटा- गया- DDU की जगह झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी।
2. 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी, ये प्रधानखंटा- गया- डीडीयू की जग्ग झाझा- पटना- डीडीयू से होकर चलेगी।
यह भी पढ़े – रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन किया तो कभी नही मिलेगी नौकरी
4. 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25 जनवरी, ये ट्रेन डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी।
5. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी, ये ट्रेनें डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी।
6. 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी, ये ट्रेन कोडरमा-नेसुचबो गोमो की जगह हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।
यह भी पढ़े – NTPC रेलवे भर्ती परीक्षा में हुए धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने काटा बवाल