ड्राइवर कुलबीर भी गिरफ्तार
ड्राइवर कुलबीर पर रिश्वत की रकम लेने और इसे उपाध्यक्ष तक पहुंचाने का आरोप है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। एंटी करप्शन ब्यूरो यह जांच कर रही है कि सोनिया अग्रवाल पर पहले भी रिश्वत लेने के आरोप लगे थे या नहीं। उनके कार्यालय से संबंधित अन्य फाइलों और मामलों की भी जांच की जाएगी। लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले में मांगी थी रिश्वत
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल पर लगे रिश्वत के आरोप ने राज्य में हलचल मचा दी है। एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने पति के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। आरोप है कि सोनिया अग्रवाल ने इस लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की मांग की सूचना हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दी।