scriptविधानसभा में गंदी बात कर बुरे फंसे नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने थमाया नोटिस | national women commission issues notice to nitish kumar for dirty talk | Patrika News
राष्ट्रीय

विधानसभा में गंदी बात कर बुरे फंसे नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने थमाया नोटिस

Nitish Kumar in trouble: सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के बयान की निंदा की है।

Nov 08, 2023 / 03:24 pm

Prashant Tiwari

 national women commission issues notice to nitish kumar for dirty talk

 

बिहार विधानसभा के शीताकालीन सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंदी बात कर दी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को उन्होंने मांफी भी मांग ली। लेकिन इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीतीश कुमार के बयान पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1722160715140882580?ref_src=twsrc%5Etfw


महिला आयोग ने की नीतीश कुमार के बयान की निंदा

सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के बयान की निंदा की है। इसके साथ ही आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नीतीश कुमार के टिप्पणियों को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह किया है।

आयोग ने विधानसभा स्पीकर को लिखे पत्र में कहा कि NCW को राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 10 के तहत प्रदत्त अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के अधिकारों से वंचित होने से संबंधित मामलों की निगरानी और जांच करने का अधिकार दिया गया है।

 

नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में NWC चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्तियों द्वारा दिए गए ऐसे अपमानजनक, अश्लील बयान की कड़ी निंदा और विरोध करता है जो महिलाओं के प्रति अत्यधिक अनादर दर्शाता है। इसलिए, उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, महिला आयोग मुख्यमंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह करता है।

विधानसभा में नीतीश कुमार ने मांगी माफी

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेविधानसभा में भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हमलोग तो महिलाओं के कल्याण के लिए हमेशा से काम करते आए हैं। हमने महिलाओं को नौकरी में आरक्षण दिया।

फिर भी यदि किसी को मेरी बातों से ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि कल तक भाजपा वाले हमारे साथ और आज जब ऊपर से आदेश आया था हल्ला कर रहे हैं। मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं।

Hindi News / National News / विधानसभा में गंदी बात कर बुरे फंसे नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने थमाया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो