राष्ट्रीय

Monsoon 2024: दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Monsoon 2024: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी अगले एक हफ्ते तक रूक रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 01:32 pm

Shaitan Prajapat

Monsoon 2024: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी अगले एक हफ्ते तक रूक रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर जारी किया है। दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा। एनसीआर में अगले एक हफ्ते रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम अचानक बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा।

बारिश के बाद सड़कों को बुरा हाल

एनसीआर में बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो जाता है। लोगों को घंटों ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक गिरने की आशंका जताई गई है। जिससे गर्मी और उमस से काफी हद तक एनसीआर के लोगों को निजात मिलेगी।

जानिए कितना रहेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। जबकि अगले दिन अधिकतम तापमान में 33 डिग्री पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। इसके बाद 12 और 13 सितंबर को अधिकतम तापमान में और गिरावट होगी और 31 डिग्री पहुंच जाएगा। 12 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 और 13 सितंबर को 23 डिग्री पहुंच जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: इस तारीख से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह


बारिश के बाद लगाता हैं लंबा जाम

गौरतलब है कि तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई देते हैं। दिल्ली के कई इलाकों, खासतौर से लुटियन जोन में भी कई जगहों पर तेज बारिश के दौरान जलजमाव देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट


Hindi News / National News / Monsoon 2024: दिल्ली-एनसीआर में अगले एक हफ्ते जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.