सरवावैक नाम से टीका बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
कोरोना काल में थोक में टीका बना चुकी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सरवावैक नाम से टीका बनाएगी। यह टीका HPV के चार उपभेदों – 16, 18, 6 और 11 से सुरक्षा देता है। अब इस वैक्सीन की कीमत भी 400 रुपए तक हो जाएगी। पहले यह 3300 रुपए तक मिल रही थी।
सिक्किम सरकार ने शुरू की मुहिम
सिक्किम सरकार ने इस दिशा में सबसे पहले मुहिम शुरू की। उन्होंने 2016 में GAVI नाम के वैक्सीन खरीदकर और 9 से 14 साल की उम्र वाली लड़कियों को लगाए। अब सिक्किम सरकार इस कार्यक्रम के अंदर 97 फीसदी लड़कियों का टीकाकरण कर चुकी है। दिल्ली सरकार ने भी लगभग सिक्किम की तरह कार्यक्रम शुरू किया लेकिन यहां एक सरकारी अस्पताल में ही टीका उपलब्ध होने के कारण सफलता नहीं मिली।