पूर्व सीएम को मिली तवज्जो
पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान को कृषि, जीतनराम मांझी को एमएसएमई, मनोहरलाल खट्टर को ऊर्जा और आवास एवं शहरी मामले और एचडी कुमारस्वामी को स्टील और भारी उद्योग की जिम्मेदारी देकर उनके अनुभवों का लाभ लेने की मंशा दिखाई गई है। सहयोगी दलों के 11 मंत्रियों को जिस तरह से विभाग मिले हैं, उससे स्पष्ट है कि भाजपा नेतृत्व किसी तरह की प्रेशर पॉलिटिक्स में नहीं आया। दो प्रमुख सहयोगियों टीडीपी को नागरिक उड्डयन और जदयू को पंचायतीराज के साथ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय ही मिले हैं।12 कैबिनेट मंत्रियों को पुराने मंत्रालय
एनडीए की तीसरी सरकार में 12 कैबिनेट सहित कुल 20 मंत्रियों को पुराने मंत्रालय मिले हैं। इसमें टॉप-4 में शामिल राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण को पुरानी जिम्मेदारी फिर से मिली है। ये सभी नेता पहले की तरह रक्षा, गृह, विदेश और वित्त मंत्रालय चलाएंगे। इसके अलावा देश में सड़कों पर शानदार कार्य का गडकरी को इनाम देते हुए फिर से उन्हें पुराना मंत्रालय दिया गया है। धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी को भी क्रमशः शिक्षा, वाणिज्य और पेट्रोलियम मंत्रालय की पुरानी जिम्मेदारी मिली है।अश्विनी वैष्णव का कद बढ़ा
आइआइटियन और आइएएस रह चुके अश्विनी वैष्णव का नई सरकार में कद बढ़ा है। पिछली सरकार में रेल और आइटी जैसे दो बड़े मंत्रालय देख रहे वैष्णव को इस बार सूचना एवं प्रसारण जैसा महत्त्वपूर्ण मंत्रालय भी मिला है। इस सरकार में तीन बड़े मंत्रालय वैष्णव को देकर मोदी ने उनके सरकार में बहुत उपयोगी होने का संदेश दिया है। माना जा रहा है कि जिस तरह से वैष्णव ने मिशन मोड में पिछली सरकार में रेल और आईटी मिनिस्ट्री में कार्य किया, उसका यह इनाम है।शेखावत सहित कई के मंत्रालय बदले
राजस्थान के जोधपुर से सांसद और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बेहद अहम जलशक्ति मंत्रालय छिन गया और यह जिम्मेदारी गुजरात से पहली बार केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को मिला है। भूपेंद्र यादव के पास वन एवं पर्यावरण मंत्रालय बरकरार है, लेकिन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय मनसुख मंडाविया को दिया गया है। पिछली बार स्वास्थ्य मंत्रालय देख रहे मंडाविया से यह जिम्मेदारी लेकर जेपी नड्डा को दी गई है। नड्डा मोदी 1.0 में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। पिछली बार नागरिक उड़्यन मंत्री रहे सिंधिया को इस बार दूरसंचार मंत्रालय की कमान मिली है तो ग्रामीण विकास मंत्री रहे गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी मिली है। प्रह्लाद जोशी से कोयला और खनन मंत्रालय लेकर जी किशन रेड्डी को दिया गया है। प्रहलाद जोशी को खाद्य एवं उपभोक्ता के साथ नवीन और नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय मिला है।मंत्रालयों के बंटवारे में चुनावी राज्यों को मिली तवज्जो
पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में महाराष्ट्र, बिहार और हरियाणा जैसे प्रमुख चुनावी राज्यों को मंत्री बनाने और विभागों के बंटवारे में तवज्जो मिली है। मिसाल के तौर पर बिहार को देखें तो यहां लोकसभा चुनाव में पिछली बार से आठ सीट घट गईं, लेकिन मोदी सरकार में भागीदारी बढ़ा दी गई। पिछली बार पांच मंत्री थे, इस बार आठ मंत्री बनाए गए। बिहार के खाते में पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण जैसे मंत्रालयों की कमान मिली है तो गृह मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, कोयला और खनन मिनिस्ट्री में भी एक – एक पद राज्य मंत्री का मिला है। हरियाणा में भी चुनाव है। यहां पांच सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्री बना दिए हैं। कैबिनेट मंत्री बने पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर को ऊर्जा के साथ शहरी विकास जैसे दो बड़े मंत्रालय तो तो राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिला है। चुनावी राज्य महाराष्ट्र से आने वाले नितिन गडकरी और पीयूष गोयल को सड़क परिवहन और कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जैसे बड़े मंत्रालय मिले हैं तो शिवसेना कोटे से प्रताप जाधव को आयुष मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, सहयोगी दल आरपीआइ कोटे के मंत्री रामदास आठवले को सोशल जस्टिस मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है। रक्षा खडसे को खेल कूद मंत्रालय का राज्य मंत्री बनाया है।सहयोगियों को क्या मिलाः-
जदयूः कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह- पंचायतीराज के साथ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर- कृषि मंत्रालयलोजपाः कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
टीडीपीः कैबिनेट मंत्री के राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी- ग्रामीण विकास एवं दूरसंचार
जेडीएसः कैबिनेट मंत्री एचडी कुमारस्वामी- भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय
हमः कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी- एमएसएमई
शिवसेनाः प्रताप राव जाधव- आयुष मंत्रालय(स्वतंत्र प्रभार) और हेल्थ मिनिस्ट्री
रालोदः जयंत चौधरी- स्किल डेवलपमेंट(स्वतंत्र प्रभार), शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
अपना दल(एस): अनुप्रिया पटेल- हेल्थ, केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स
आरपीआइः राज्य मंत्री- रामदास आठवले- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय