scriptमीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, लालू और तेजस्वी रहे मौजूद | Misa Bharti,Fayaz Ahmad file nominations in Rajya Sabha Lalu Tejashwi | Patrika News
नई दिल्ली

मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, लालू और तेजस्वी रहे मौजूद

राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने मीसा भारती और डॉ फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया है। दोनों प्रत्याशियों के लिए राजद को वाम दल का भी समर्थन प्राप्त है। नामांकन कराने के लिए खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी विधानसभा पहुंचे।

नई दिल्लीMay 27, 2022 / 03:05 pm

Archana Keshri

मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, लालू और तेजस्वी रहे मौजूद

मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, लालू और तेजस्वी रहे मौजूद

बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजद की ओर से शुक्रवार को मीसा भारती और फैयाज अहमद ने पर्चा भरा। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया। विधानसभा के सचिव और निर्वाचित पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष दोनों प्रत्याशियों ने चार-चार सेट में पर्चा भरा है। वहीं इस दौरान विधानसभा परिसर में आरजेडी नेताओं की भीड़ लगी रही।
नामांकन कराने के लिए खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी विधानसभा पहुंचे। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को एक बार फिर राज्यसभा का टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने अपनी दूसरी सीट पर मधुबनी जिले के पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया है। खास बात यह है कि वर्षों बाद लालू प्रसाद के कदम विधानसभा में पड़े हैं।
बता दें, मीसा भारती अभी राज्यसभा की सदस्य हैं। उनका कार्यकाल सात जुलाई को पूरा हो रहा है। तो वहीं मीसा भारती लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था।
वहीं दूसरे उम्मीदवार के लिए इस बार डॉ फैयाज अहमद का चयन किया गया। डॉ फैयाज अहमद 2020 में बिस्फी सीट से राजद के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव हार गये थे। डॉ फैयाज राजद के करोड़पति उम्मीदवारों में से एक है। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने चुनाव शपथपत्र में 2.71 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति घोषित की थी।

यह भी पढ़ें

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने किया दावा, ‘यूक्रेन युद्ध नहीं जीत सकेंगे व्लादिमीर पुतिन’

मीसा भारती ने तीसरी बार, वहीं, फैयाज ने पहली बार राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। इस दौरान राजद के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और विधान पार्षद के अलावा वाम दल के विधायक भी मौके पर पहुंचे थे। बता दें कि बिहार की पांच सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है। बिहार के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

24 हजार साल ठंडी कब्र में दफन रहा फिर भी निकला जिंदा, बाहर आते ही बना दिए अपने क्लोन

Hindi News / New Delhi / मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, लालू और तेजस्वी रहे मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो