राजौरी-अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अभियान में स्कूली बच्चों के इस्तेमाल को लेकर महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव आयोग से पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार हैं। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एनसी के मियां अल्ताफ अहमद और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।