scriptसत्यपाल मलिक बोले- ‘मैं राज्यपाल था, तो आतंकियों की नहीं थी घाटी में घुसने की हिम्मत’, अब चुन-चुन कर मार रहे | Meghalaya Governor Satyapal Malik Big statement on Jammu Kashmir Target Killing | Patrika News
राष्ट्रीय

सत्यपाल मलिक बोले- ‘मैं राज्यपाल था, तो आतंकियों की नहीं थी घाटी में घुसने की हिम्मत’, अब चुन-चुन कर मार रहे

सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘जब मैं जम्मू कश्मीर का राज्यपाल था तो तब श्रीनगर के 50 किलोमीटर के दायरे में आतंकवादी घुसने की हिम्मत भी नहीं करते थे। लेकिन अब वो टारगेट बनाकर लोगों को मार रहे हैं।’ मलिक ने कहा कि, आतंकी गरीब लोगों को मार रहे हैं, इन घटनाओं का मैं विश्लेषण नहीं कर सकता, यह दर्दनाक है।

Oct 18, 2021 / 02:57 pm

धीरज शर्मा

Satyapal Malik
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में अक्टूबर की शुरुआत से गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाकर हत्या करने की आतंकी घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इन घटनाओं को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तो आ ही रही हैं, अब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ( Satyapal Malik ) का बड़ा बयान सामने आया है।
इस पूरे मामले पर वर्तमान में मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जब वो जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल थे तो आतंकियों की इतनी हिम्मत नहीं थी। लेकिन अब वो चुन-चुन कर लोगों को मार रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: प्रशासन का बड़ा फैसला, सैयद अली शाह गिलानी के पोते को सरकारी नौकरी से निकाला

मौजूदा समय की अपने कार्यकाल से तुलना करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘जब मैं जम्मू कश्मीर का राज्यपाल था तो तब श्रीनगर के 50 किलोमीटर के दायरे में आतंकवादी घुसने की हिम्मत भी नहीं करते थे। लेकिन अब वो टारगेट बनाकर लोगों को मार रहे हैं।’
मलिक ने कहा कि, आतंकी गरीब लोगों को मार रहे हैं, इन घटनाओं का मैं विश्लेषण नहीं कर सकता, यह दर्दनाक है।

इसके साथ ही मलिक ने किसानों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, इस समय किसानों के साथ गलत हो रहा है। पिछले 10 महीने से घर छोड़कर किसान दिल्ली में पड़े हुए हैं। मैं उनके साथ हूं, किसानों के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के साथ झगड़ा कर चुका हूं। सबको कह चुका हूं कि किसानों के साथ गलत हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: ULF ने बाहरी मजदूरों पर हमले की ली जिम्मेदारी, निकलने की दी चेतावनी

बता दें कि रविवार को 24 घंटे में कश्मीर घाटी में बाहरी लोगों पर तीसरा आतंकी हमला किया गया। इससे पहले बिहार के ही एक स्ट्रीट वेंडर और यूपी के एक कारपेंटर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ये दोनों हमले शनिवार की शाम को किए गए थे। इस महीने अब तक 11 नागरिकों को आतंकवादी निशाना बना चुके हैं।

Hindi News / National News / सत्यपाल मलिक बोले- ‘मैं राज्यपाल था, तो आतंकियों की नहीं थी घाटी में घुसने की हिम्मत’, अब चुन-चुन कर मार रहे

ट्रेंडिंग वीडियो