राष्ट्रीय

मौसम विभाग का तमिलनाडु में 8-10 दिसंबर में भारी बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

Weather Updates मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि, आने वाले 8-10 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में भारी बारिश होगी। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। आईएमडी की भविष्यवाणी है कि, एक कम दबाव प्रणाली चेन्नई सहित उत्तरी तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाएं ला सकती है।

Dec 04, 2022 / 05:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

मौसम विभाग का तमिलनाडु में 8-10 दिसंबर में भारी बारिश का अलर्ट

दिसम्बर माह चल रहा है। मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि, आने वाले 8-10 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में भारी बारिश होगी। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। क्षेत्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र चेन्नई के निदेशक पी. सेंथमारई कन्नन ने बताया कि, नवंबर में पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय नहीं हुआ था। जिसकी वजह से नवम्बर माह में बारिश कम हुई। पर मौसम विभाग का अनुमान है कि, दिसंबर में इस कमी की भरपाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक के बाद एक मौसम प्रणालियों के आने की संभावना से दिसंबर के महीने में भारी वर्षा होगी। आईएमडी की भविष्यवाणी है कि, एक कम दबाव प्रणाली चेन्नई सहित उत्तरी तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाएं ला सकती है।
5 दिसंबर से बनेगा कम दबाव का क्षेत्र

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र 5 दिसंबर तक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बनने की संभावना है। यह 7 दिसंबर तक एक दबाव में बदल सकता है। और इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्रों तक पहुंचने की संभावना है।
अगले 48 घंटों में बारिश का मौसम अलर्ट

रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सिस्टम के निदेशक ने कहा कि, आईएमडी ने अगले 48 घंटों में बारिश की भी भविष्यवाणी की है।

दिसंबर में तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान की संभावना
मौसम अलर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान आ सकता है। क्योंकि वर्ष 2016 से हर दिसंबर में तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान आ रहा है।

यह भी पढ़े – Weather Updates : मौसम विभाग का दिल्ली में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट
यह भी पढ़े – Weather Updates: पछुआ हवा की वजह से 21 नवम्बर से मैदानी इलाकों में बढ़ जाएगी ठंड, इस राज्य में होगी बर्फबारी

Hindi News / National News / मौसम विभाग का तमिलनाडु में 8-10 दिसंबर में भारी बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.