Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की ब्रेजा नंबर-1 SUV बन चुकी है। Maruti Suzuki Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,34,000 लाख रुपए है। Maruti Suzuki Brezza को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी कीमत कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर काफी कम है। देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए इस कैंटीन पर कई कारों को बेचा जाता है। जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। खास बात ये है कि सेना के जवानों को 28% की बजाय सिर्फ 14% Tax ही देना पड़ता है। ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए है। हालांकि, CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपए है। इस पर Tax के 82,566 रुपए बच रहे हैं। इसी तरह इस कार पर टैक्स के मैक्सिमम 2,66,369 रुपए बचाए जा सकते हैं।
मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Maruti Suzuki Brezza Freatures)
मारुति ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/L और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/L का माइलेज (Mileage) देगा। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। इस कार में 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।
Hindi News / National News / Maruti Suzuki की नंबर-1 SUV हुई टैक्स फ्री! पेट्रोल और CNG कार पर लाखों का डिस्काउंट, सिर्फ इतनी कीमत में मिल जाएगा ये मॉडल