scriptRahul Gandhi leadership: राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, अब लोग कर रहे हैं ऐसे ऐसे कमेंट | Manmohan Singh 11 year old tweet on Rahul Gandhi leadership goes viral, people are commenting | Patrika News
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi leadership: राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, अब लोग कर रहे हैं ऐसे ऐसे कमेंट

Rahul Gandhi leadership: राहुल गांधी की नेतृत्व को लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 02:10 pm

Shaitan Prajapat

Rahul Gandhi leadership: राहुल गांधी की नेतृत्व को लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी की लीडरशिप में काम करने को लेकर खुशी जाहिर की थी। मनमोहन सिंह का यह पोस्ट 7 सितंबर, 2013 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (तब ट्विटर) पर किया गया था। इस पोस्ट में लिखा है, राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने में मुझे खुशी होगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ नेता अभी भी ऐसे हैं जो राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं। मौजूदा समय में राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हैं।

यूजर्स कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट

सोशल मीडिया पर लोगों ने मनमोहन सिंह के इस ट्वीट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं। एके नाम के यूजर का कहना है, यह उम्र या वरिष्ठता के बारे में नहीं है, लेकिन लानत है, यदि आप इतने लंबे समय से सार्वजनिक सेवा में हैं, तो आप इससे अधिक सम्मान के पात्र हैं। यह गुलामी की तरह है।

‘तो मनमोहन सिंह रेहान वाड्रा के लिए करेंगे ट्वीट’

रमेश तिवारी नाम के एक यूजर ने प्रतिक्रिया में लिखा, मनमोहन सिंह अगर 20 साल और दुनिया में रहे तो ऐसा ही ट्वीट रेहान वाड्रा के लिए भी करेगे। कांग्रेस में बुजुर्ग कांग्रेसियों ने नेहरू के लीडरशिप में, इंदिरा गांधी के लीडरशिप में, राजीव गांधी के लीडरशिप में, सोनिया गांधी के लीडरशिप में और राहुल गांधी के लीडरशिप में काम किया है। केवल रेहान वाड्रा ही बाकी रह गए हैं।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट


‘परिवारवाद की राजनीति के आगे नतमस्तक एक प्रधानमंत्री’

व्यास लक्ष्मीनारायण नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा है, वह जिस पद पर थे, वह कितनी शर्म की बात है। परिवारवाद की राजनीति के आगे नतमस्तक एक प्रधानमंत्री। इसे देखकर कांग्रेस में दशकों से चली आ रही गुलामी की पराकाष्ठा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेन, कैसे मिलेगा टिकट का पैसा रिफंड? जानिए स्टेप बाई स्टेप

‘व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध’

विवेक नाम के एक यूजर ने कहा, यह भारतीय राजनीति की जटिलताओं पर एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। यह दिखाता है कि कैसे नेताओं का निजी और राजनीतिक अनुभव, उनके फैसलों को प्रभावित करता है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि कैसे व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध, सरकार के कामकाज और जनता की धारणा को आकार देते हैं।

‘गांधी नेहरू परिवार खुद को भारत की संस्थाओं से ऊपर मानता है’

राहुल सिंह सोलंकी नाम के यूजर ने कहा कि यह मानसिक गुलामी का सटीक उदाहरण है। लक्ष्मी सिंह का कहना है, यह सीधा गुलामी की शपथ है। विवेक राय नाम के यूजर का कहना है कि यह कथित गांधी नेहरू परिवार खुद को भारत की संस्थाओं से ऊपर मानता है। तो राजीव शर्मा नाम के यूजर ने इसको शर्मनाक बताया है। इसके अलावा मनमोहन सिंह को कठपुतली पीएम भी बताया गया है।

Hindi News / National News / Rahul Gandhi leadership: राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, अब लोग कर रहे हैं ऐसे ऐसे कमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो