scriptमनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर किया | Manish Sisodia and Satyendar Jain resign from Delhi ministers posts Delhi CM Kejriwal accepted Resignation | Patrika News
राष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर किया

Manish Sisodia – Satyendar Jain resign सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इन इस्तीफों को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है।
 

Feb 28, 2023 / 07:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

manish_sisodia_satyendar_jain_resign.jpg

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर किया

सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही दिल्ली सरकार में एक और मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दोनों खास मंत्रियों के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, अभी दिल्ली सरकार में कोई नया मंत्री नहीं बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कुछ विभागों की जिम्मेदारी कैलाश गहलौत संभालेंगे तो कुछ विभाग राजकुमार आनंद के सुपुर्द किया जाएगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली की नई आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। और सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें चार मार्च तक सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। स्वास्थ्य – जेल मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किए गए थे। इस वक्त वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा और पीडब्ल्यूडी सहित 22 मंत्रालय हैं। उधर भाजपा लगातार दोनों के इस्तीफे की मांग कर रही थी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1630546990751703045?ref_src=twsrc%5Etfw
हाईकोर्ट जाएं हम यह मामला नहीं सुनेंगे – सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा ने सिसोदिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि, उनके मुवक्किल के पास दिल्ली हाई कोर्ट जाने का रास्ता खुला है। कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि वह शीर्ष अदालत से जो राहत मांग रहे हैं, उसके लिए या तो निचली अदालत या हाई कोर्ट का रुख करें। पीठ ने यह भी बताया कि यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से जुड़ा मामला है और यह सीधे हस्तक्षेप नहीं करेगा। पीठ ने कहा, इससे गलत मिसाल कायम होगा.. सिर्फ इसलिए कि ये घटना दिल्ली में हुई है, हम इसे यहां सीधे नहीं ले सकते। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर अब इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर जाएगी। पार्टी ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं।
सीबीआई मुश्किल में सिसोदिया से नहीं हो रही है कोई जानकारी हासिल

सीबीआई को 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जानकारी हासिल करने में मुश्किल हो रही है। सीबीआई के सूत्र ने कहा कि, मंगलवार को एजेंसी के अधिकारियों ने सिसोदिया से उन फाइलों और दस्तावेजों के बारे में पूछा, जिन्हें उन्होंने उनके कंप्यूटर से लिया है। सूत्र ने कहा, दिनेश अरोड़ा और कुछ आईएएस अधिकारियों का सिसोदिया से आमना-सामना कराया जाएगा। उन्होंने सिसोदिया के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया था।
सिसोदिया का इस्तीफा कब लेंगे अरविंद केजरीवाल – हरीश खुराना

भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि, अब सवाल ये उठता है दिल्ली सरकार के 22 मंत्रालय क्या अब जेल से चलेंगे इन 22 मंत्रालय में शिक्षा मंत्रालय, पीडब्ल्यूडी मंत्रालय तमाम ऐसे खास मंत्रालय है। संवैधानिक क्राइसेस पैदा हो गए हैं।

Hindi News / National News / मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर किया

ट्रेंडिंग वीडियो