परिजनों को दी सूचना
घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक के परिवार को अभिषेक राव की मौत की सूचना दे दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अभिषेक राव ने यह कदम क्यों उठाया है। पुलिस परिजनों से इस बारे में पूछताछ कर रही है।
DMRC ने यात्रियों से की संयम बरतने की अपील
दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस घटना की पुष्टि की है और यात्रियों से संयम बरतने की भी अपील की है। दिल्ली मेट्रों (Delhi Metro) से आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। हर महीने आत्महत्या का कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है। लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सितंबर माह में एक शख्स ने ट्रैक के आगे कूदकर जान दे दी थी। वहीं इसके बाद अक्टूबर माह में टैगोर गार्डन स्टेशन पर राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी।