scriptMallikarjun Kharge ने चिट्ठी के जरिए साधा PM मोदी पर निशाना, BJP ने Rahul Gandhi का वीडियो शेयर कर दिया जवाब | Mallikarjun Kharge targeted PM Modi through letter, BJP responded by sharing Rahul Gandhi video | Patrika News
राष्ट्रीय

Mallikarjun Kharge ने चिट्ठी के जरिए साधा PM मोदी पर निशाना, BJP ने Rahul Gandhi का वीडियो शेयर कर दिया जवाब

Mallikarjun Kharge targets PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चिट्ठी के जरिए PM मोदी पर निशाना साधा। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर करारा जवाब दिया।

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 11:22 am

Shaitan Prajapat

Mallikarjun Kharge targets PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर चिट्ठी लिखकर बधाई दी। साथ ही भाजपा समेत सहयोगी दलों के द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर सख्त कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए पत्र में लिखा कि आप कृपया अपने नेताओं पर अनुशासन और मर्यादा का अंकुश लगाएं। ऐसे बयानों के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारतीय राजनीति का पतन होने से रोका जा सके। कोई अनहोनी न हो। मैं भरोसा करता हूं कि आप इन नेताओं के हिंसक बयानों को तत्काल रोकने के बारे में अपेक्षित कार्यवाही करेंगे।

बीजेपी ने राहुल गांधी पर किया जोरदार हमला

मल्लिकार्जुन खड़गे के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, जबसे राहुल गांधी का ‘हम आरक्षण हटा देंगे’ वाला बयान आया है, तब से एससी, एसटी और ओबीसी समाज में बहुत गुस्सा है। उससे पहले सिख समाज को भड़काने और उनका अपमान करने वाले बयान से सिख समुदाय आक्रोशित था ही। लेकिन फिर भी भाषा पर संयम रखना चाहिए। राहुल गांधी आरक्षण हटाने के अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे। सिख समाज आज भी कांग्रेस द्वारा उनके साथ की गई हिंसा और 1984 के नरसंहार को नहीं भुला है।

कांग्रेस पहले राहुल गांधी को पढ़ाए संयमित भाषा और आदर्श का पाठ

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि क्योंकि, आपको आज अचानक भाषा की मर्यादा याद आई है, इसलिए मैं आपको राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और अशिष्ट बयानों की एक छोटी सी मिसाल दिखा रहा हूं। आपके भी कई बयान मर्यादा के दायरे में नहीं रहे हैं। लेकिन उनका हिसाब अगली बार दूंगा। कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए आपत्तिजनक और हिंसक बयानों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि उन पर अलग से चर्चा की जा सकती है। क्या अहिंसा, सद्भाव और प्रेम जैसे भारतीय सांस्कृतिक मूल्य राहुल गांधी पर भी लागू होते हैं? क्या आप संयमित भाषा और आदर्श का पाठ कांग्रेस के चिराग और अपने नेता राहुल गांधी को भी पढ़ाएंगे?

बीजेपी ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर दिया जवाब

इसके साथ राहुल गांधी के बयान वाला वीडियो भी अमित मालवीय ने शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी बोलते हुए सुने जा सकते हैं, ‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।’
यह भी पढ़ें

नशे में धुत डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास, नर्स ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, और फिर…


पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं राहुल गांधी

वहीं, इस वीडियो के एक हिस्से में राहुल गांधी मीडिया के सामने कह रहे हैं, ”आप लोगों ने पता नहीं देखा या नहीं, वाराणसी में किसी ने चप्पल मार दी। अब आप कल्पना करिए कि चुनाव से पहले अगर कोई मारना भी चाहता था तो डरता तो वो जो डर था, वो खत्म हो गया है। और, आंतरिक समस्या भी है, इनकी पार्टी में समस्या है, इनके पेरेंट संगठन में दिक्कत है। मोदी का कंसेप्ट था, उसको विपक्ष ने खत्म कर दिया। मोदी की इमेज को हमने फाड़ दिया।’
यह भी पढ़ें

अब गाड़ी के चालान पर 50% की छूट! सरकार का बड़ा फैसला, लेकिन माननी होगी ये शर्त


सीजेआई के घर गणेश पूजा में पीएम मोदी के शामिल होने पर विवाद

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ओडिशा दौरे के दौरान हाल ही में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। आपने देखा होगा, कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं, क्योंकि मैंने गणेश पूजन में भाग लिया था।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव हमारे देश के लिए सिर्फ आस्था का पर्व नहीं है। गणेश उत्सव ने हमारे देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे, देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटो और राज करो उनका हथियार बन गया ​था, तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिए भारत की आत्मा को जगाया था। ऊंच, नीच, भेदभाव, जात-पात इन सब से ऊपर उठकर हमारा धर्म हमें जोड़ना सिखाता है।

Hindi News / National News / Mallikarjun Kharge ने चिट्ठी के जरिए साधा PM मोदी पर निशाना, BJP ने Rahul Gandhi का वीडियो शेयर कर दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो