scriptMallikarjun Kharge: ‘भाजपा आतंकियों की पार्टी’, प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान | Mallikarjun Kharge: 'BJP is a party of terrorists', Congress President's controversial statement on Prime Minister's statement | Patrika News
राष्ट्रीय

Mallikarjun Kharge: ‘भाजपा आतंकियों की पार्टी’, प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आतंकियों की पार्टी है।

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 11:46 am

Shaitan Prajapat

Congress Leader Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आतंकियों की पार्टी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी कांग्रेस को शहरी नक्सली पार्टी कहते हैं। यह उनकी आदत है। लेकिन उनकी अपनी पार्टी का क्या? भाजपा आतंकवादियों की पार्टी है, जो लिंचिंग में शामिल है। मोदी को इस तरह के आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा की सरकार है वहां अनुसूचित जाति, जनजाति और खासकर आदिवासियों पर अत्याचार किए जाते हैं। ऐसा करने वालों का समर्थन भी करते हैं। इसके बाद भी वे अत्याचार की बातें करते हैं। उनका ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें

Delhi Congestion Tax: अब दिल्ली में घुसते ही लगेगा टैक्स? जानें Odd-Even के बाद क्या प्लानिंग ला रही है आतिशी सरकार


क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने ठाणे में कहा था कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों का एक ही मिशन है- बांटो और सत्ता में रहो। कांग्रेस को अर्बन नक्सल गैंग चला रहे हैं। वह देश विरोधियों के साथ खड़ी है।

Hindi News / National News / Mallikarjun Kharge: ‘भाजपा आतंकियों की पार्टी’, प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो