बेंगलुरू से मालदीव के माले के लिए उड़ान भरने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में 92 यात्रियों को खराब स्मोक अलार्म के कारण कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। अलार्म बजने के कारण विमान की आनन-फानन में कोयंबटूर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे विमान ने टेकऑफ किया। एक घंटे बाद इंजन के अत्यधिक गर्म होने की चेतावनी की घंटी बजने लगी।
अलार्म बजते ही पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर पास के कोयंबटूर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। जिसके बाद पूरे फ्लाइट की तलाशी ली गई। कोयंबटूर में हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यह एक ‘फॉल्ट अलार्म’ था। उन्होंने कहा इंजीनियरों ने इंजनों की पड़ताल करने के बाद बताया कि अलार्म में कुछ गड़बड़ी थी और विमान उड़ान भरने के लिए बिलकुल सही स्थिति में है।
इससे पहले 5 अगस्त को गो फर्स्ट की वाराणसी से मुंबई जाने वाली फ्लाइट के उड़ान भरते ही एक पक्षी टकरा गई थी, जिसके कारण भारी दुर्घटना होने से बच गया था। पक्षी की चपेट में आने के कारण वाराणसी में उसे सुरक्षित लैंड कराया गया था। इस घटना में विमान का राडोम क्षतिग्रस्त हो गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया था।