करियर बनाने के लिए महिला क्यों करे समझौता?
उन्होंने कहा, “दुर्व्यवहार, सेक्सुअल रिलेशन की मांग और महिलाओं से यह अपेक्षा कि वे अपने पैर जमाने या अपने करियर को गति देने के लिए समझौता करेंगी, हर क्षेत्र में मौजूद है। एक महिला से अकेले ही यह सब सहने की उम्मीद क्यों की जाती है? हालांकि पुरुषों को भी इसका सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ता है।” शर्म का डर, पीड़ित को दोषी ठहराना और “तुमने ऐसा क्यों किया?” जैसे सवाल उन्हें तोड़ देते हैं। भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि पीड़ित आपके या मेरे लिए अजनबी हो सकता है, लेकिन उसे हम सभी से “भावनात्मक समर्थन” की आवश्यकता है।
पिता ने ही किया था यौन शोषण
उन्होंने कहा, “जब हम पूछते हैं कि वह पहले क्यों नहीं सामने आई, तो हमें उसकी परिस्थितियों पर विचार करने की आवश्यकता है – हर किसी को बोलने का विशेषाधिकार नहीं है।” अपने पिता द्वारा यौन शोषण पर खुशबू सुंदर खुशबू सुंदर ने कहा कि कुछ लोग उनसे पूछते हैं कि उन्होंने अपने पिता द्वारा दुर्व्यवहार के बारे में बोलने में इतना समय क्यों लगाया। उन्होंने लिखा, “मैं मानती हूं कि मुझे पहले ही बोल देना चाहिए था। लेकिन मेरे साथ जो हुआ, वह मेरे करियर को बनाने के लिए कोई समझौता नहीं था। मेरे साथ उस व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया, जिसे गिरने पर मुझे संभालने के लिए सबसे मजबूत हाथ देने थे।” राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य खुशबू सुंदर ने पिछले साल कहा था कि जब वह आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था। अभिनेत्री-राजनेता ने पिछले साल एक टाउन हॉल में बताया था कि जब वह 15 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता के खिलाफ विद्रोह करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद पिता ने परिवार को छोड़ दिया था।