महिलाओं को मिलेंगे प्रति माह 2100 रुपये
संजय सिंह ने कहा, “AAP पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीती गई सीटों से ज़्यादा सीटें जीतेगी। दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने की गारंटी (मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना) एक मास्टरस्ट्रोक साबित होगी…समाज के सभी वर्गों के लोग आप को वोट देंगे।” वर्तमान में, 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में आप के नेतृत्व वाली सरकार के पास 58 सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास 7 सीटें हैं और कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है।कल से रजिस्ट्रेश शुरू
इससे पहले दिन में, AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण कल (23 दिसंबर) से राष्ट्रीय राजधानी भर में शुरू होगा। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आपको कहीं भी कतार में लगने की जरूरत नहीं है। हम आपके पास (पंजीकरण प्रक्रिया के लिए) आएंगे। हमने दिल्ली भर में टीमें बनाई हैं। हम महिलाओं को योजना के लिए पंजीकरण करने में मदद करेंगे और उन्हें कार्ड प्रदान करेंगे।”
ये लोग ले सकेंगे लाभ
संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के चिकित्सा उपचार का ख्याल रखेगा, कल से भी शुरू होगा। केजरीवाल ने कहा, “हमने संजीवनी योजना की भी घोषणा की थी जिसके तहत दिल्ली सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के निजी या सरकारी अस्पतालों में इलाज का खर्च वहन करेगी।”