scriptMaharashtra Next CM: सस्पेंस खत्म, इस पार्टी से होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम, अजित पवार ने किया दावा | Maharashtra Next CM: Maharashtra will have a separate CM from BJP, Ajit Pawar claims | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra Next CM: सस्पेंस खत्म, इस पार्टी से होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम, अजित पवार ने किया दावा

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच NCP प्रमुख अजित पवार ने कहा महायुति BJP के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के डिप्टी सीएम होंगे।

मुंबईNov 30, 2024 / 09:40 pm

Ashib Khan

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result) में महायुति की शानदार जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आया था, लेकिन तब से सीएम चेहरे को लेकर पेंच फंसा हुआ था। इसी बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि बैठक (महायुति नेता की दिल्ली बैठक) के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि महायुति बीजेपी (BJP) के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के डिप्टी सीएम होंगे। यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है। अगर आपको याद हो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था। इससे पहले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी खुद को सीएम पद की रेस से अलग कर चुके हैं। ऐसे में अजित पवार के इस बयान से स्षप्ट होता है कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी से ही हो सकता है। 

5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। इस बारे में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में महायुति को ऐतिहासिक जीत मिली है। महायुति का शपथ ग्रहण समारोह पीएम मोदी की उपस्थिति में मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा। 

CM पद की रेस से एकनाथ शिंदे भी हटे

एकनाथ शिंदे ने इससे पहले सीएम पद की रेस में खुद को अलग कर लिया था। दरअसल, पिछले दिनों एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि ये लैंड्स्लाइड जीत है। लोगों ने महायुति पर भरोसा जताया। सीएम पद को लेकर कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मेरी बात हुई है, आलाकमान जो भी तय करेगा वो स्वीकार है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपना सीएम बनाए, शिवसेना इस फैसले का पूरा समर्थन करेगी। 

विधानसभा चुनाव में जीती महायुति

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आए थे। इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीधी टक्कर थी। महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की वहीं महाविकास अघाड़ी ने मात्र 46 सीटों पर जीत हासिल की। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती है। बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं वहीं शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती है। 

Hindi News / National News / Maharashtra Next CM: सस्पेंस खत्म, इस पार्टी से होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम, अजित पवार ने किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो