5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। इस बारे में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में महायुति को ऐतिहासिक जीत मिली है। महायुति का शपथ ग्रहण समारोह पीएम मोदी की उपस्थिति में मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा।
CM पद की रेस से एकनाथ शिंदे भी हटे
एकनाथ शिंदे ने इससे पहले सीएम पद की रेस में खुद को अलग कर लिया था। दरअसल, पिछले दिनों एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि ये लैंड्स्लाइड जीत है। लोगों ने महायुति पर भरोसा जताया। सीएम पद को लेकर कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मेरी बात हुई है, आलाकमान जो भी तय करेगा वो स्वीकार है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपना सीएम बनाए, शिवसेना इस फैसले का पूरा समर्थन करेगी।
विधानसभा चुनाव में जीती महायुति
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आए थे। इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीधी टक्कर थी। महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की वहीं महाविकास अघाड़ी ने मात्र 46 सीटों पर जीत हासिल की। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती है। बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं वहीं शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती है।