राष्ट्रीय

Saif पर हुए हमले को लेकर बोले महाराष्ट्र मंत्री नितेश राणे, ‘क्या हमला वास्तविक था या वह सिर्फ नाटक’

Saif Ali Khan News: महाराष्ट्र के पुणे में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र मंत्री नितेश राणे ने सैफ पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे संदेह है कि उन्हें चाकू मारा गया था या वह अभिनय कर रहे थे।”

मुंबईJan 23, 2025 / 11:44 am

Devika Chatraj

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड के जानें मानें अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर पिछले दिनों बांद्रा स्थित उनके घर में अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर सैफ को घायल कर दिया था। उसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती करवाया गया। आपको बता दें अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Nitesh Narayan Rane) ने सैफ पर हुए हमले को लेकर एक टिप्पणी की उसके बाद से वह विवादों में घिर गए। दरअसल, नितेश राणे ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए हैं और संदेह जताया है कि अभिनेता पर हमला वास्तविक था या खान सिर्फ अभिनय कर रहे थे। महाराष्ट्र के पुणे में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए राणे ने सैफ पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे संदेह है कि उन्हें चाकू मारा गया था या वह अभिनय कर रहे थे।”

सैफ पर की टिप्पणी

नितेश राणे ने सैफ पर टिप्पणी करते हुए कहा, मैंने देखा कि जब वह अस्पताल से बाहर आया, तो मुझे संदेह हुआ कि उसे चाकू मारा गया था या वह अभिनय कर रहा था। वह चलते समय नाच रहा था।” साथ ही वह कहते हैं देखिए मुंबई में बांग्लादेशी क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वे सड़कों के चौराहे पर खड़े होते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। शायद वे उसे (सैफ को) ले जाने आए थे। यह अच्छा है, कचरा हटा दिया जाना चाहिए।

सपा नेताओं पर साधा निशाना

राणे ने न केवल सैफ बल्कि सपा नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, NCP (सपा) नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड को केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक की चिंता है और जब किसी हिंदू अभिनेता को प्रताड़ित किया जाता है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोले राणे

राणे अपने बयान के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत्त पर भी बात करते हुए कहते हैं, “जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट लगती है, तो हर कोई इसके बारे में बात करना शुरू कर देता है। जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता को प्रताड़ित किया जाता है, तो कोई भी कुछ कहने के लिए आगे नहीं आता है।”

जितेंद्र आव्हाड और सुप्रिया सुले को नवाब मलिक की चिंता

वह आगे कहते हैं मुंब्रा के जीतुद्दीन (जितेंद्र आव्हाड) और बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) कुछ कहने के लिए आगे नहीं आईं। वे केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक के बारे में चिंतित हैं। क्या आपने कभी उन्हें किसी हिंदू कलाकार के बारे में चिंता करते देखा है। आप लोगों को इन सभी चीजों पर ध्यान देना चाहिए।

संजय निरुपम ने सैफ के परिवार से कही ये बात

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने हमले की पर सवाल उठाया को लेकर सैफ के परिवार को सामने आने को कहा। निरुपम ने कहा, “परिवार को आगे आकर इस बात का खुलासा करना चाहिए क्योंकि इस घटना के बाद मुंबई में ऐसा माहौल बना दिया गया कि मुंबई की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, गृह मंत्रालय विफल हो गया है, महाराष्ट्र सरकार बर्बाद हो गई है और मुंबई में हर नागरिक असुरक्षित है। जिस तरह से सैफ अस्पताल से बाहर आया, ऐसा लगता है जैसे चार दिन पहले कुछ हुआ ही नहीं था। मैं डॉक्टरों से पूछना चाहता हूं कि क्या छह घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चार दिन में वह इतनी अच्छी हालत में बाहर आ सकता है?

उपमुख्यमंत्री ने मंत्री की बात को किया खारिज

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इन टिप्पणियों को खारिज करते हुए दावा किया कि ये सिर्फ व्यक्तिगत राय हैं और पुलिस ने मामले में सच्चाई उजागर कर दी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि नितेश राणे ने क्या कहा। जब मैं उनसे मिलूंगा तो उनसे इस बारे में पूछूंगा। अगर किसी की किसी बात पर अलग राय है। यह उसकी अपनी पसंद है। अगर उसके मन में कुछ है तो उसे पुलिस को बताना चाहिए। मैं पुलिस विभाग से भी पूछूंगा कि क्या कोई संदेह है। लेकिन वास्तव में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वह मुंबई आया था और बांग्लादेश वापस जाना चाहता था, जिसके लिए उसे 50,000 रुपये की जरूरत थी। लेकिन उसने सैफ से 1 करोड़ मांगे। ये सारी बातें पुलिस ने पहले ही मीडिया को बता दी हैं।”
ये भी पढ़े: ISRO: गगनयान-1: मानव अंतरिक्ष मिशन में एक और अहम पड़ाव पार, क्रू मॉड्यूल के साथ प्रपल्शन प्रणाली का इंटीग्रेशन पूरा

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Saif पर हुए हमले को लेकर बोले महाराष्ट्र मंत्री नितेश राणे, ‘क्या हमला वास्तविक था या वह सिर्फ नाटक’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.