महायुति की बनेगी सरकार- छगन भुजबल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और येओला विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा जो एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि
महायुति की सरकार आ रही है, मुझे भी पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में शत-प्रतिशत महायुति की सरकार बनेगी।
अपार बहुमत से बनेगी सरकार- शाहनवाज हुसैन
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के
एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा महाराष्ट्र की जनता अपार बहुमत से महायुति की सरकार बना रही है और झारखंड में बदलाव हो रहा है,वहां पर बीजेपी की गठबंधन की NDA की सरकार बनने जा रही है।
MVA की बनेगी सरकार- आनंद दुबे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे (Anand Dube) ने कहा महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव थोड़ी देर पहले समाप्त हो गया। सब कुछ अब EVM में बंद हो गया है। अब अलग-अलग संस्थाओं के एग्जिट पोल आने लगे हैं…हम एग्जिट पोल पर सवाल नहीं करना चाहते हैं। एग्जिट पोल पर कितना विश्वास करना है कितना नहीं ये हम जनता पर छोड़ते हैं लेकिन महाराष्ट्र में एक बात तय हो चुकी है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की पूर्णबहुमत की सरकार आने वाली है।
वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से महायुति को फायदा होगा-देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा मुझे ऐसा लगता है कि जब-जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को ही उसका फायदा होता है तो मैं ऐसा मानता हूं कि जो बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत है इससे बीजेपी-महायुति को फायदा होगा।
महायुति की बनेगी सरकार- मुरलीधर मोहोल
सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) ने कहा हर एजेंसी के एग्जिट पोल से पता चला है कि महाराष्ट्र ने फिर से महायुति के पक्ष में मतदान किया है। लोगों ने एक बार फिर मोदी जी पर अपना भरोसा जताया है। हमने जो काम किया है, वह लोगों के सामने है। हमने अपने संकल्प पत्र में भी बताया था कि हम आगे क्या करने जा रहे हैं, इसीलिए लोगों ने हम पर अपना भरोसा जताया है।
महायुति वापस आएगी-शाइना एनसी
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर शिवसेना नेता और मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार शाइना एन.सी. (Shaina NC) ने कहा एग्जिट पोल सिर्फ एग्जिट पोल है एक्जेक्ट पोल नहीं है आप उदाहरण के तौर पर हरियाणा और लोकसभा का चुनाव कभी भी एक्जेक्ट नहीं हुआ। मैं मानती हूं कि महायुति जरूर वापस आएगी, सभी ने देखा है कि ये सिर्फ प्रगति की सरकार है।
MVA की बनेगी सरकार- अमित देशमुख
कांग्रेस नेता अमित देशमुख (Amit Deshmukh) ने कहा लातूर में बड़ी संख्या में लोग महा विकास अघाड़ी का समर्थन कर रहे हैं। आज भी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया है और कांग्रेस का समर्थन किया है। मुझे लगता है कि हम लातूर की सभी सीटें जीतेंगे। लातूर शहर में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है…महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी।
MVA की बनेगी सरकार-रमेश चेन्निथला
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) ने कहा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बना रही है। लोग मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हैं। एग्जिट पोल जमीनी स्तर पर वास्तविकता को नहीं दर्शाते। लोकसभा चुनाव में किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को 40 में से 31 सीटें मिलेंगी। लोगों की भावनाएं हमारे साथ हैं।