मैं तो संन्यासी हूं- योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
मल्लिकार्जुन खरगे यह सच्चाई देश और दुनिया के सामने रखिए। आप वोट बैंक के कारण इस सच्चाई को देश के सामने रखने से कोताही कर रहे हैं। आप देश के सामने धोखा कर रहे हैं। मैं तो संन्यासी हूं। मेरा हर काम देश के नाम। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खरगे जी सच्चाई बोलना चाहते, क्योंकि उन्हें लगता है कि निजाम पर आरोप लगाऊंगा तो मुस्लिम वोट बैंक खिसक जाएगा।
‘यह देश किसी की बपौती नहीं है’
योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश किसी की बपौती नहीं है। इस देश के लिए आपके पूर्वजों ने लहू बहाया है। जाति के नाम पर बांटने वाले जितने भी नेता है, यह सभी देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। जो लोग भारत के अंदर रहकर भारत को गाली देगें उनको उसी यात्रा पर भेजेंगे जिसके वो हकदार है।
खरगे ने साधा योगी पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर कटाक्ष किया। उन्होंने झारखंड के पांकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाई एक काम करो, दो-दो काम क्यों करते हो। जो साधु संत होता है वो तो सभी का होता है। बांटो काटों में क्यों जा रहे हो। ये लोग बोल रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे। ये साधु काम है? खरगे ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे आतंकी कह सकता है आप नहीं, आप एक मठ के व्यवस्थापक हो।