scriptBJP नेता ने फोटो खिंचवाते समय फ्रेम में आने पर व्यक्ति को मारी लात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, आप भी देखें | Maharashtra Election:BJP leader Danve kicked a man trying to get into his photo, video goes viral | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP नेता ने फोटो खिंचवाते समय फ्रेम में आने पर व्यक्ति को मारी लात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, आप भी देखें

Raosaheb Danve Video Viral: बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी नेता फोटो खिंचवाने के दौरान फ्रेम में आने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मुंबईNov 12, 2024 / 05:17 pm

Ashib Khan

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी बीच बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी नेता फोटो खिंचवाने के दौरान फ्रेम में आने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को लेकर विवाद हो गया, लेकिन बाद में उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे का दोस्त है और वह केवल उनकी शर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहा था। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता पूरे महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे है। सोमवार को जालना जिले के भोकरदान में हुई कथित घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता दानवे ने शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर से मुलाकात की। इस दौरान दानवे उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति फ्रेम में आने की कोशिश करता है। दानवे उसे अपने दाहिने पैर से लात मारते हुए दूर जाने का इशारा करते है। वहीं जिस व्यक्ति को दानवे ने लात मारी उसने दावा कि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता दानवे का दोस्त है। व्यक्ति ने कहा कि वह दानवे का करीबी दोस्त हूं और हमारी दोस्ती 30 साल पुरानी है। जो खबर वायरल हुआ है वह गलत है। मैं तो बस दानवे की शर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने रावसाहेब की आलोचना की। लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता दानवे पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे है। लोगों का कहना है कि इतना अहंकार ठीक नहीं है। 

शिवसेना यूबीटी ने दी प्रतिक्रिया

शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता रावसाहेब को फुटबॉल खेलना चाहिए। पिछले दो साल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं मिला, अगर वे फिर से बीजेपी को वोट देना चाहते हैं तो उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Hindi News / National News / BJP नेता ने फोटो खिंचवाते समय फ्रेम में आने पर व्यक्ति को मारी लात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, आप भी देखें

ट्रेंडिंग वीडियो