सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता पूरे महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे है। सोमवार को जालना जिले के भोकरदान में हुई कथित घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता दानवे ने शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर से मुलाकात की। इस दौरान दानवे उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति फ्रेम में आने की कोशिश करता है। दानवे उसे अपने दाहिने पैर से लात मारते हुए दूर जाने का इशारा करते है। वहीं जिस व्यक्ति को दानवे ने लात मारी उसने दावा कि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता दानवे का दोस्त है। व्यक्ति ने कहा कि वह दानवे का करीबी दोस्त हूं और हमारी दोस्ती 30 साल पुरानी है। जो खबर वायरल हुआ है वह गलत है। मैं तो बस दानवे की शर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने रावसाहेब की आलोचना की। लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता दानवे पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे है। लोगों का कहना है कि इतना अहंकार ठीक नहीं है।
शिवसेना यूबीटी ने दी प्रतिक्रिया
शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता रावसाहेब को फुटबॉल खेलना चाहिए। पिछले दो साल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं मिला, अगर वे फिर से बीजेपी को वोट देना चाहते हैं तो उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।