16 वर्ष से हाथ ऊपर
जूना अखाड़े में कर्णपुरी महाराज 16 वर्ष से हाथ ऊपर किए हैं। कारण पूछने पर कर्णपुरी महाराज कहते हैं कि विश्व शांति के लिए ऐसा कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि विश्व में रामराज की स्थापना हो और सभी लोग स्नेह और भाईचारे से रहें। जब ऐसा हो जाएगा तो वे हठ योग खत्म कर देंगे।छह वर्ष से झूले पर
रूपेशपुरी महाराज छह वर्ष से झूले पर ही रह रहे हैं। वे विश्राम झूले पर ही करते हैं। उन्होंने बताया कि जब वे शाही स्नान करने जाते हैं तो खड़े रहकर ही स्नान करते हैं। उन्होंने कहा कि वे 12 वर्ष का हठयोग कर रहे हैं। इसको बढ़ाकर 24 वर्ष या फिर आजीवन भी कर सकते हैं।21 किलो रुद्राक्ष धारण
महाकुंभ में 21 किलो रुद्राक्ष धारण किए वशिष्ठ गिरि महाराज भी नजर आएंगे। भगवान शिव की आराधना में लीन रहने वाले वशिष्ठ गिरि ने बताया कि गुरु दीक्षा लेने के बाद वर्ष 2010 से रुद्राक्ष धारण करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में इनका वजन कम था, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ता गया। MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ का आज शुभारंभ, 144 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, दुनियाभर में आएंगे 40 करोड़ श्रदालु
इनके पास भी पहुंच रहे भक्त
—कांटे वाला बाबा के नाम से मशहूर हुए रमेश मांझी करीब 50 साल से कांटों पर लेट रहे हैं।—यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले अमरजीत अपने सिर पर 2021 से जौ उगा रहे हैं।
—मध्यप्रदेश के टार्जन बाबा 35 वर्ष से इसी कार में रह रहे हैं।
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में पहली बार साइबर थाने, मेला शुरू होने से पहले ही कई अफसर हुए ठगी के शिकार
Hindi News / National News / Mahakumbh 2025: 16 वर्ष से हाथ ऊपर तो कोई छह वर्ष से झूले पर… संत-महंतों के हठयोग खींच रहे भक्तों का ध्यान