उजियारपुर से मिल रही जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड ईंटों से बनाया गया था। इसके चारों तरफ मिटटी थी जो कि बारिश कारण सूखी नहीं थी। हेलीकॉप्टर जब हेलीपैड पर लैंड किया तो उसका पहिया पैड से नीचे खसक गया और धंस गया। इसके कारण कोई हादसा नहीं हुआ। चिराग पासवान के कार्यालय घटनाक्रम की तस्वीर जारी की है।