scriptMeesho पर बिक रही Lawrence Bishnoi की टी-शर्ट, लोग भड़के, कहा: ‘गैंगस्टरों का महिमामंडन बंद करो’ | Lawrence Bishnoi T-shirt is being sold on Meesho people got angry | Patrika News
राष्ट्रीय

Meesho पर बिक रही Lawrence Bishnoi की टी-शर्ट, लोग भड़के, कहा: ‘गैंगस्टरों का महिमामंडन बंद करो’

Lawrence Bishnoi T-shirts: लॉरेंस बिश्नोई की टी-शर्ट मीशो द्वारा बेची जा रही हैं। इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि गैंगस्टर थीम वाली यह टी-शर्ट बच्चों के लिए भी उपलब्ध है।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 10:48 am

Anish Shekhar

Lawrence Bishnoi T-shirts: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चेहरे वाली टी-शर्ट और अन्य सामान बेचने के लिए मुश्किल में है। एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया। यूजर ने लिखा: “लोग मीशो और टीशॉपर जैसे प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर का सामान बेच रहे हैं। यह भारत के नवीनतम ऑनलाइन कट्टरपंथ का एक उदाहरण मात्र है।”

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पत्रकार अलीशान जाफरी ने इसे उजागर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की टी-शर्ट मीशो पर बेची जा रही है, जो एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो विक्रेताओं और ग्राहकों के बीच व्यापार को आसान बनाता है। सफ़ेद टी-शर्ट पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर छपी हुई है, जिसमें से कुछ पर “गैंगस्टर” शब्द भी लिखा हुआ है। इनकी खुदरा कीमत ₹168 से भी कम है। हालांकि, अपराध को महिमामंडित करने के लिए टी-शर्ट की आलोचना की गई है, लेकिन इससे भी ज़्यादा चिंता की बात यह है कि कुछ ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
https://twitter.com/alishan_jafri/status/1853450984124551391
कुख्यात भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, और उसका गिरोह कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देना शामिल है। बिश्नोई गिरोह का नाम पिछले महीने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से भी जुड़ा है।

Hindi News / National News / Meesho पर बिक रही Lawrence Bishnoi की टी-शर्ट, लोग भड़के, कहा: ‘गैंगस्टरों का महिमामंडन बंद करो’

ट्रेंडिंग वीडियो