राष्ट्रीय

LAC Standoff: सीमा पर भारत को कामयाबी, गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से भी पीछे हटी चीन की सेना, बंकर ढहाए और उखाड़े टेंट

भारत और चीन में चल रहे सीमा विवाद के बीच भारत को बड़ी सफलता मिली है। पैगोंग झील के बाद अब चीन की सेना ने एक बार फिर अपने कदम पीछे हटाए हैं। चीनी सेना गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र से पीछे हट गई हैं। इसके तहत अब यहां से चीनी बंकर तो ढहाए ही गए हैं, साथ ही यहां लगे चीन के सैनिकों के टेंट भी उखाड़ दिए गए हैं।

Sep 13, 2022 / 09:55 am

धीरज शर्मा

LAC Standoff China Soldiers Retreated From Gogra Hot Springs Demolished Bunkers

भारत और चीन में चल रहे सीमा विवाद के बीच भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। चीन ने लगातार अपने कदम पीछे हटा रही है। पहले पैगोंग झील से चीनी सैनिकों को खदेड़ने के बाद अब एक और क्षेत्र में चीनी सेना को पीछे हटने पर मजबूर किया गया है। चीन की सेना ने गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स से अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में गश्त चौकी-15 के गतिरोध वाले स्थान से सैनिकों को पीछे हटाने की पांच दिवसीय प्रक्रिया के तहत अग्रिम मोर्चे के अपने सैनिकों को पीछे के स्थानों पर भेज दिया। इसके साथ ही, वहां के अस्थायी बुनियादी ढांचे यानी की बंकर और टेंट भी उखाड़ दिए गए हैं।
चीन की सेना ने ऐसे वक्त अपने कदम पीछे हटाए हैं जब एससीओ मीट के दौरान दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों के मिलने की संभावना बनी हुई है। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एससीओ मीट के दौरान मुलाकात कर सकते हैं।

ऐसे में चीन की सेना के पीछे हटने को सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल दोनों पक्ष योजना के अनुसार पीछे हट गए हैं, जिसमें पूरी प्रक्रिया का संयुक्त रूप से सत्यापन करना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें – पैंगोंग झील पर बॉर्डर के पास दूसरा पुल बना रहा चीन, सैटेलाइट इमेज से खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पीछे हटने और सत्यापन प्रक्रिया के बारे में स्थानीय कमांडर से पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।’

इन इलाकों में अब भी तैनात हैं चीनी सैनिक
दोनों पक्ष गश्त चौकी-15 (पीपी-15) से पीछे हट गए हैं। हालांकि अब भी कुछ क्षेत्रों में चीनी सैनिक तैनात है। डेमचोक और देपसांग क्षेत्रों में गतिरोध को हल करने में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

दरअसल भारत और चीन की सेनाओं के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी थी, कि दोनों सेनाएं आपसी बातचीत के साथ पीछे हटेंगी। इसको लेकर आठ सितंबर को घोषणा की थी कि उन्होंने क्षेत्र में गतिरोध वाले स्थानों से सैनिकों को हटाने के लिए रुकी हुई प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पीपी-15 से सैनिकों को हटाना शुरू कर दिया है।
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के मुताबिक, अभी वहां जाकर जायजा लेना होगा। लेकिन सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम और निर्णय के मुताबिक ही हो रही है।

यह भी पढ़ें – अब चीन के वैज्ञानिकों ने चांद पर खोजा नया खनिज, यह कारनामा करने वाला तीसरा देश

Hindi News / National News / LAC Standoff: सीमा पर भारत को कामयाबी, गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से भी पीछे हटी चीन की सेना, बंकर ढहाए और उखाड़े टेंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.