scriptKPMG Report: भारत में इतने प्रतिशत लोग करते हैं तंबाकू का सेवन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप, GDP भी प्रभावित | KPMG report in India 49 per cent of young adults consume tobacco, 1 percent GDP lost | Patrika News
राष्ट्रीय

KPMG Report: भारत में इतने प्रतिशत लोग करते हैं तंबाकू का सेवन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप, GDP भी प्रभावित

KPMG Report: भारत को तंबाकू के उपयोग से होने वाली बीमारियों और मौतों के कारण हर साल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 1 प्रतिशत का कीमती नुकसान होता है। भारत तम्बाकू के मामले में विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर है।

नई दिल्लीMay 15, 2024 / 12:27 pm

Akash Sharma

Smoking
KPMG Report: भारत के विकास की कहानी ने अर्थशास्त्रियों और वित्तीय विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित कर दिया है। दुनिया की शीर्ष रेटिंग एजेंसियों ने स्वीकार किया है कि भारत 2024 में G20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी। पिछली तीन तिमाहियों में, भारत की अर्थव्यवस्था Q1 में 7.8 प्रतिशत, Q2 में 7.6 प्रतिशत और Q3 में 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी। हालांकि, देश की अर्थव्यवस्था में एक छोटी सी गड़बड़ी हुई है जिसके कारण वित्तीय विकास का एक हिस्सा धुएं में उड़ रहा है। 
Indian smoking


तम्बाकू इस्तेमाल के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर 

KPMG एश्योरेंस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज की एक रिपोर्ट जारी की है। इसका शीर्षक ‘तंबाकू नियंत्रण के लिए मानव-केंद्रित दृष्टिकोण’ है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि भारत को तंबाकू के उपयोग से होने वाली बीमारियों और शुरुआती मौतों के कारण हर साल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 1 प्रतिशत का कीमती नुकसान होता है। भारत तम्बाकू के मामले में विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर है। इसका अत्यधिक उत्पादक युवा वर्ग है, जो तम्बाकू और तम्बाकू से संबंधित उत्पादों का उपयोग करने के प्रलोभन का शिकार हो रहा है। भारत में 20-44 आयु वर्ग (युवा-वयस्कों) के बीच तम्बाकू धूम्रपान का प्रचलन चिंताजनक है। तंबाकू उपभोग पर केपीएमजी 2023 सर्वेक्षण के अनुसार, इस आयु वर्ग के लगभग 49% उत्तरदाता धूम्रपान और मौखिक दोनों रूपों में तंबाकू का सेवन करते हैं।
Indian Economy

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व महासचिव डॉ नरेंद्र सैनी ने कहा, ‘तंबाकू का उपयोग स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था दोनों को प्रभावित करता है। तंबाकू से संबंधित रुग्णता और मृत्यु दर का बोझ बढ़ रहा है। श्वसन संबंधी बीमारियां, हृदय संबंधी बीमारियाँ और कैंसर के विभिन्न रूप हावी हैं। आर्थिक प्रभाव भी गहरा है। तंबाकू से संबंधित बीमारियों के परिणामों से जूझ रहे परिवारों को वित्तीय कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जिससे अक्सर कई परिवारों को गरीबी में धकेल दिया जाता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ पुरुषों को फेफड़ों की गंभीर क्षति के साथ देखना चिंताजनक है तम्बाकू के उपयोग के कारण और यह दुखद है कि इनमें से कुछ रोटी कमाने वाले लोग फेफड़ों की बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।’

Hindi News/ National News / KPMG Report: भारत में इतने प्रतिशत लोग करते हैं तंबाकू का सेवन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप, GDP भी प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो