IMA ने PC में किया ये ऐलान
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने एक प्रेस रिलीज (PC) जारी कर कहा, ‘कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुई गुंडागर्दी को लेकर IMA शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार यानी 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स की सेवाएं बंद करने का ऐलान करता है। हालांकि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं (Emergency Services) जारी रहेंगी। रेगुलर OPD काम नहीं करने वाली हैं और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। IMA को डॉक्टर्स के मुद्दे पर देश की सहानुभूति की जरूरत है। ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।’
Kolkata रेप केस में अबतक 12 लोग अरेस्ट
आरजी मेडिकल कॉलेज, कोलकाता के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली। ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया गया था और इसके बाद बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरे केस में अगले ही दिन एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा गया है। CBI ने गुरुवार को 5 डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया। बता दें कि रेप-मर्डर के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।