Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: गणेश चतुर्थी पर इन खास मैसेजों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्तगणेश जी की स्थापना करने के लिए सदैव शुभ मुहूर्त का ध्यान रखा जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार गणेश चतुर्थी पर गणपति की प्रतिमा स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार है-
चतुर्थी तिथि का अंत – 10 सितंबर को रात्रि में 9.57 PM
मध्यान्ह गणेश पूजा का मुहूर्त – 11.03 AM से 01.33 PM
गणेश विसर्जन की तिथी – 19 सितंबर, 2021
Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर बन रहा है शुभ योग, जानें मुहूर्त, विसर्जन की तिथि और पूजा का तरीका
गणेशजी की पूजा कैसे करेंगणेश चतुर्थी पर गजानन की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ, स्वच्छ धुले हुए वस्त्र पहनें तथा अपने घर के पूजा कक्ष में गणेश जी की प्रतिमा को पंचगव्य (दूध, घी, दही, गंगाजल तथा शहद) से स्नान करवाएं। इसके बाद उन्हें स्वच्छ जल से स्नान करवाकर आसन पर विराजमान करवाएं। इसके बाद उन्हें चावल, पुष्प, दूब, फूल आदि अर्पित करें। उनके आगे देसी घी का दीपक जलाएं तथा उनका प्रिय प्रसाद लड्डू का भोग चढ़ाएं। गणेश जी की आरती करें। इसके बाद गणेश के मंत्र “ॐ गं गणपतये नमो नम:” का 108 बार जप करें।