राष्ट्रीय

KK Death: सिंगर केके की मौत पर सस्पेंस, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया असामान्य मौत का केस

KK Death: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके के मौत के मामले में अब नया मौड़ आ गया है। उनके सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं, जिसके बाद कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा।

Jun 01, 2022 / 09:33 am

Abhishek Kumar Tripathi

KK Death: Suspense on the death of singer KK, injury marks on the head and face, police registered a case of unusual death

KK Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) के असामयिक मौत से उनके प्रशंसक और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक की लहर है। मंगलवार देर रात एक स्टेज शो के दौरान उनकी अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत घोषित कर दिया था। वहीं अब उनके मौत के मामले में नया मौड़ आ गया है,रिपोर्ट के अनुसार सिंगर केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। हालांकि अब पोस्टमार्टम के बाद ही सिंगर केके की मौत की असली वजह पता चल पाएगी।
53 साल के गायक और संगीतकार केके ने लगभग तीन दशक के करियर में कई गानों को अपनी आवाज दी है। केके के हम रहें या ना रहें कल.. और ‘यारों’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
https://twitter.com/hashtag/KK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सिर और चेहरे पर चोट के निशान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केके के सिर और चेहरे पर दो चोट के निशान है। एक चोट के निशान उनके माथे पर और दूसरी उनके मुंह आसपास लगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताते हुए लिखा केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1531705161109843968?ref_src=twsrc%5Etfw

दुखद असामयिक निधन

गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए ट्वीट किया केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे। उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

यह भी पढ़ें

कैसे हुई सिंगर KK की मौत, कोलकाता के उस कॉन्सर्ट में क्या सब हुआ, जानिए पूरी कहानी

Hindi News / National News / KK Death: सिंगर केके की मौत पर सस्पेंस, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया असामान्य मौत का केस

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.