‘लोगों के बीच सरकार की विश्वसनीयता कम हो रही है’
किसान नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर कह रहे हैं कि किसानों को दूसरे वाहनों से आना चाहिए। जब खट्टर हरियाणा के सीएम थे, तो वे कहते थे कि किसानों को पैदल आना चाहिए। इससे पहले पूरी
बीजेपी किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली जाने पर आपत्ति जता रही थी। सरकार इस बात को लेकर उलझन में है कि क्या कहे और क्या न कहे। इससे लोगों के बीच सरकार की विश्वसनीयता कम हो रही है।
क्या बोले थे खट्टर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि कोई भी उन्हें दिल्ली जाने से नहीं रोक रहा है, लेकिन एक रास्ता है। इस तरह का विरोध करने से कोई फायदा नहीं है। किसानों के पैदल जाने पर खट्टर ने कहा कि वहां बहुत सारे वाहन हैं और वे उनका उपयोग करके जा सकते हैं। किसान नेता पंढेर ने मनोहर लाल खट्टर के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि खट्टर कह रहे हैं कि किसानों के दिल्ली जाने पर कोई रोक नहीं है और वे अन्य वाहनों का उपयोग करके आ सकते हैं। जब वह मुख्यमंत्री थे तो वह कहते थे कि किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ देनी चाहिए और पैदल आना चाहिए।