scriptKisan Andolan: मंगलवार को दिल्ली की ओर कूच नहीं करेगा किसानों का जत्था, किसान नेता ने किया ऐलान | Kisan Andolan: The group of farmers will not march towards Delhi on Tuesday, farmer leader Sarwan Singh Pandher announced | Patrika News
राष्ट्रीय

Kisan Andolan: मंगलवार को दिल्ली की ओर कूच नहीं करेगा किसानों का जत्था, किसान नेता ने किया ऐलान

farmers protest news: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली चलो मार्च स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सोमवार को घोषणा की कि किसानों का कोई भी जत्था मंगलवार को दिल्ली की ओर मार्च नहीं करेगा।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 09:39 pm

Ashib Khan

kisan andolan farmers protest

kisan andolan farmers protest

Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली चलो मार्च (Delhi Chalo March) स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सोमवार को घोषणा की कि किसानों (Farmers Protest) का कोई भी जत्था मंगलवार को दिल्ली की ओर मार्च नहीं करेगा। किसानों ने 6 और 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। किसान नेता पंढेर ने दावा किया कि किसानों द्वारा दिल्ली की ओर पैदल मार्च करने का फैसला करने के बाद केंद्र सरकार भ्रमित है। 

‘लोगों के बीच सरकार की विश्वसनीयता कम हो रही है’

किसान नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर कह रहे हैं कि किसानों को दूसरे वाहनों से आना चाहिए। जब खट्टर हरियाणा के सीएम थे, तो वे कहते थे कि किसानों को पैदल आना चाहिए। इससे पहले पूरी बीजेपी किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली जाने पर आपत्ति जता रही थी। सरकार इस बात को लेकर उलझन में है कि क्या कहे और क्या न कहे। इससे लोगों के बीच सरकार की विश्वसनीयता कम हो रही है।

क्या बोले थे खट्टर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि कोई भी उन्हें दिल्ली जाने से नहीं रोक रहा है, लेकिन एक रास्ता है। इस तरह का विरोध करने से कोई फायदा नहीं है। किसानों के पैदल जाने पर खट्टर ने कहा कि वहां बहुत सारे वाहन हैं और वे उनका उपयोग करके जा सकते हैं। किसान नेता पंढेर ने मनोहर लाल खट्टर के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि खट्टर कह रहे हैं कि किसानों के दिल्ली जाने पर कोई रोक नहीं है और वे अन्य वाहनों का उपयोग करके आ सकते हैं। जब वह मुख्यमंत्री थे तो वह कहते थे कि किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ देनी चाहिए और पैदल आना चाहिए।

Hindi News / National News / Kisan Andolan: मंगलवार को दिल्ली की ओर कूच नहीं करेगा किसानों का जत्था, किसान नेता ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो