scriptKhan Sir प्रदर्शन पर उतरे, कहा- उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, जानें वजह | Khan Sir went on bpsc protest said he has nothing to do with politics know reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Khan Sir प्रदर्शन पर उतरे, कहा- उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, जानें वजह

शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान शुक्रवार को पटना के गर्दनीबाग में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्र परीक्षा पैटर्न और नार्मललाइजेशन प्रक्रिया में बदलाव के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र मांग कर रहे हैं कि नार्मललाइजेशन प्रक्रिया से बचने के लिए परीक्षाएं ‘एक शिफ्ट और […]

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 07:49 am

Anish Shekhar

शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान शुक्रवार को पटना के गर्दनीबाग में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्र परीक्षा पैटर्न और नार्मललाइजेशन प्रक्रिया में बदलाव के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र मांग कर रहे हैं कि नार्मललाइजेशन प्रक्रिया से बचने के लिए परीक्षाएं ‘एक शिफ्ट और एक पेपर’ में आयोजित की जाएं।

खान सर ने कहा- उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं

खान ने संवाददाताओं से कहा, “केवल एक सप्ताह बचा है… यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें अपनी मांग के लिए चाणक्य की धरती पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है और वह भी परीक्षाओं से ठीक एक सप्ताह पहले। हम चाहते हैं कि अध्यक्ष (बीपीएससी) यह कहें कि नार्मललाइजेशन नहीं होगा और परीक्षाएं एक ही पाली में होंगी तथा सभी छात्रों को एक ही पेपर दिया जाएगा… हमें किसी से कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। प्रक्रिया अच्छी हो सकती है, लेकिन इसे लागू करने वाला व्यक्ति भी अच्छा होना चाहिए। क्या वे हमें इसका आश्वासन दे सकते हैं? जब तक नार्मललाइजेशन को समाप्त करने का आश्वासन नहीं मिल जाता, हम यहां से नहीं हटेंगे।” खान सर ने आगे कहा कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वे उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो उनकी मांगों को सुनेंगे।

एक शिफ्ट, एक परीक्षा और एक पेपर

खान ने कहा, “हम पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वे समझें कि आपके बच्चे भी यहीं पढ़ रहे हैं। हम उन्हें पढ़ाते भी हैं। हम संविधान में विश्वास करते हैं। इसलिए हम सड़कों पर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम संवैधानिक तरीके से विरोध करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि नार्मललाइजेशन (प्रक्रिया) रद्द हो। हमें BPSC से कोई उम्मीद नहीं है। हमें सरकार से उम्मीद है। हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हम उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो हमारी मांगों को सुनेंगे।” खान ने प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “हम ऐसा नहीं होने देंगे। यह नहीं चलेगा। एक शिफ्ट, एक परीक्षा और एक पेपर। अगर छात्रों का समय बर्बाद होता है, तो उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए। परीक्षा की तिथि में विस्तार दिया जाना चाहिए। सर्वर में गड़बड़ी के कारण जिन छात्रों के फॉर्म स्वीकार नहीं किए गए हैं, उन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए।”

Hindi News / National News / Khan Sir प्रदर्शन पर उतरे, कहा- उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो