राष्ट्रीय

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में छठ के मौके पर नहीं मिलेगी शराब

Liquor will not be available on chhath: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छठ के मौके पर पूरे राज्य में शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

Nov 17, 2023 / 07:40 pm

Prashant Tiwari


दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छठ के मौके पर पूरे राज्य में शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस बात की जानकारी आबकारी आयुक्त के एम उप्पू ने दी है। केजरीवाल सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छठ पर्व के चलते 19 नवंबर के दिन शराब की दुुकानें बंद रहेंगी। इस दिन दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। वैसे यह पहली बार नही है, पिछली बार भी छठ पर शराब की दुकानें बंद रही थीं।

https://twitter.com/ANI/status/1725373582468055150?ref_src=twsrc%5Etfw

 

ड्राई डे का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि दिल्ली में त्योहारों और चुनाव के दिनों को ड्राई डे के रूप में चिह्नित किया जाता है। इस दिन सरकार मूल रूप से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है। वहीं जब लोग ड्राई डे का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई भी करती है।

19 नवंबर को है भारत आस्ट्रेलिया का फाइनल मैच

गौरतलब है कि 19 नवंबर को ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच है। ऐसे में शराब का सेवन करने वालों को एक दिन पहले ही अपना इंतजाम करके रखना होगा, अन्यथा उन्हें 19 नवंबर को परेशानी हो सकती है।

 

दिवाली पर शराब बिक्री से बंपर कमाई

बता दें कि दिल्ली में दिवाली के मौके पर शराब बिक्री से अरविंद केजरीवाल सरकार को बंपर कमाई हुई थीछ दिवाली के त्योहारी सीजन में दिल्ली सरकार को दो सप्ताह में तीन करोड़ शराब की बोतलें बेचकर 525 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। करीब 121 करोड़ रुपये कीमत की 64 लाख शराब की बोतलें दिल्ली में लोगों ने दिवाली से पहले केवल तीन दिनों में खरीदारी की।हर तीन महीने में ड्राई डे घोषित करता आबकारी विभाग

गौरतलब है कि सरकार के आबकारी विभाग हर तीन महीने में ड्राई डे घोषित करता है। दिल्ली में एक साल में 21 तय ड्राई डे होते हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। ड्राई डे पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए ड्राई डे की एक सूची जारी की थी। सूची में 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 07 सितंबर को जन्मष्टमी और 28 सितंबर को ईद ए मिलाद शामिल थीं।

 ये भी पढ़ें:  कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयान, कहा- बीजेपी मुस्लिम स्पीकर के आगे नतमस्तक

Hindi News / National News / केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में छठ के मौके पर नहीं मिलेगी शराब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.