scriptKarnataka Sex Scandal: अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न में पूर्व PM एचडी देवगौड़ा का दूसरा पोता सूरज गिरफ्तार, प्रज्वल रेवन्ना पहले से ही सेक्स वीडियो कांड में काट रहा जेल | Karnataka Sex Scandal: Former PM HD Devegowda's second grandson Suraj arrested for unnatural sexual assault, Prajwal Revanna is already serving jail term in sex video scandal | Patrika News
राष्ट्रीय

Karnataka Sex Scandal: अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न में पूर्व PM एचडी देवगौड़ा का दूसरा पोता सूरज गिरफ्तार, प्रज्वल रेवन्ना पहले से ही सेक्स वीडियो कांड में काट रहा जेल

JDS एमएलसी और चडी रेवन्ना के दूसरे बेटे सूरज रेवन्ना पर चेतन नाम के एक युवक ने 16 जून 2024 को अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

हुबलीJun 23, 2024 / 11:18 am

Anand Mani Tripathi

Karnataka Sex Scandal: कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोतों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले पोते और सांसद रहे प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियों कांड के बाद अब दूसरे पोते सूरज रेवन्ना का नया कांड सामने आया है। JDS एमएलसी और चडी रेवन्ना के दूसरे बेटे सूरज रेवन्ना पर चेतन नाम के एक युवक ने 16 जून 2024 को अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
हासन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लंबी पूछताछ के बाद सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। होलेनरसिपुरा ग्रामीण थाने में आईपीसी की धारा 377, 342, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता ने कर दी है। इसके साथ ही पीड़ित को चिकित्सा की कानूनी जांच के लिए बेंगलुरु लाया गया है।
हासन पुलिस ने बताया है कि सूरज रेवन्ना पर आरोप है कि पार्टी के कार्यकर्ता चेतन को राजनीति में आगे बढ़ाने के नाम पर अपने गन्निकाडा फार्म में बुलाया गया। इसके बाद सूरज रेवन्ना ने उसका अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न किया। इससे पहले सेक्स वीडियो कांड में पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के उनके पिता एचडी रेवन्ना और उनकी पत्नी रेवती रेवन्ना को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News/ National News / Karnataka Sex Scandal: अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न में पूर्व PM एचडी देवगौड़ा का दूसरा पोता सूरज गिरफ्तार, प्रज्वल रेवन्ना पहले से ही सेक्स वीडियो कांड में काट रहा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो