scriptIND vs RSA: भारत को फ़ाइनल में इस खिलाड़ी को कर देना चाहिए बाहर, नहीं तो ये खिताब भी जाएगा हाथ से | India should drop shivam dube and bring Sanu samson in otherwise can lose against South africa in T20 world cup 2024 final | Patrika News
क्रिकेट

IND vs RSA: भारत को फ़ाइनल में इस खिलाड़ी को कर देना चाहिए बाहर, नहीं तो ये खिताब भी जाएगा हाथ से

दुबे ने सात पारियों में 21.20 की मामूली औसत से मात्र 106 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा है। दुबे को टीम में स्पिनर गेंदबाजों पर प्रहार करने के लिए चुना गया था। लेकिन वे अबतक पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।

नई दिल्लीJun 28, 2024 / 12:09 pm

Siddharth Rai

shivam dube, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है। जहां उनका ख़िताबी मुक़ाबला 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत ने एक टीम के तौर पर अबतक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन बावजूद इसके टीम में कुछ कमजोर कड़ी हैं। जिनपर ध्यान देना जरूरी है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह इस टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे फ़ाइनल में जगह बनाई है। लेकिन टीम फ़ाइनल में वनडे वर्ल्ड कप की गलती दोहराना नहीं चाहेगी। भारत के पास बहरीन मिडिल ऑर्डर है। लेकिन खब्बू बल्लेबाज शिवम दुबे वहां फिट नहीं बैठ रहे। दुबे ने इस टूर्नामेंट में अबतक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है।

दुबे ने सात पारियों में 21.20 की मामूली औसत से मात्र 106 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा है। दुबे को टीम में स्पिनर गेंदबाजों पर प्रहार करने के लिए चुना गया था। जिस नंबर पर वे बल्लेबाजी करते हैं वहां उनका 100 का स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का विषय है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुक़ाबले में वे गोल्डन डक पर आउट हुए।

ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को सख्त फैसला लेते हुए उन्हें फ़ाइनल से ड्रॉप कर देना चाहिए। उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। दुने सिर्फ स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पेस गेंदबाजी के खिलाफ उनके आंकड़े बेहद साधारण हैं। लेकिन सैमसन पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में खराब मिडिल ऑर्डर होने की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक़्त मिडिल ऑर्डर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे और फ़ाइनल मुक़ाबले में प्रेशर सिचुएशन में वे संघर्ष करते हुए नजरा आए थे। ऐसे में अगर वैसी ही सिचुएशन इस टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में आती है तो भारत इसके लिए पहले से तैयार रहना चाहेगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs RSA: भारत को फ़ाइनल में इस खिलाड़ी को कर देना चाहिए बाहर, नहीं तो ये खिताब भी जाएगा हाथ से

ट्रेंडिंग वीडियो