लगभग 48.19 लाख हेक्टेयर कृषि और बागवानी फसलों को 33 से 100 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। अधिकांश क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक नुकसान की सूचना है। छोटे और सीमांत किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं, क्योंकि खेती के तहत लगभग 83 प्रतिशत भूमि छोटे और सीमांत कृषि जोत के अंतर्गत आती है। कर्नाटक ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया है और एनडीआरएफ से 4,663.12 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी मांगी है।
कर्नाटक में परिचालन जोत का औसत आकार 1970-71 में 3.2 हेक्टेयर से घटकर 2015-16 में 1.35 हेक्टेयर हो गया है। 2015-16 के बाद से पिछले 8 वर्षों में औसत आकार में और कमी आई होगी। इसलिए, 2015-16 के आंकड़ों पर भरोसा करना कर्नाटक के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा।