मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाला शख्स पहले वेरिकेट की दूसरी तरफ खड़ा था। जिस समय प्रधानमंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, तभी वह अचानक से वेरिकेट से कूद कर प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास आ गया। अभी तक प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास आने वाले शख्स की पहचान सामने नहीं आई है।
प्रधानमंत्री को देखकर बच्चों में खुशी देखी जा रहा है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कार्यक्रम में पहुंची एक स्थानीय लड़की ने कहा कि “मैं पहली बार PM को देखकर बहुत खुश हूं। मैं चाहती हूं कि PM युवा दिवस के मौके पर बच्चों के माता-पिता को कहें कि वो पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहर भेजें।”