FSL रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतका अंजलि कार के लेफ्ट साइड के फंट व्हील पर फंसी हुई थी। ज्यादातर खून के धब्बे कार के लेफ्ट साइड के फ्रंट और बैक व्हील के नीचे मिले हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कार के अंदर अंजलि के होने का कोई सबूत नहीं मिला है। इससे पहले बीते दिन मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हो चुकी है कि अंजलि के साथ रेप नहीं हुआ था।
मृतका अंजलि की दोस्त निधि जो हादसे वाले दिन अंजलि के साथ ही थी, उसने दावा किया है कि “उस दिन अंजिल बहुत नशे की हालत में थी। कार से टकराने से पहले एक ट्रक में टक्कर मारी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही, जिसके कारण टक्कर हुई।
मृतका अंजलि की दोस्त निधि हादसे वाले दिन घबराई घर पहुंची थी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निधि रात 2.30 बजे घर लौटी थी।