लीना मणिमेकलई की ओर से ट्वीट की गई इस फोटो पर राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है।
पूनावाला ने लिखा- यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है।
हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?
ये है पूरा मामला
दरअसल अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के एक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई यूजर्स के निशाने पर आ गईं। इस पोस्टर में उन्होंने हिंदू देवा काली को सिगरेट पीते और हाथ में एलजीबीटी का झंडा लिए दिखाया है।
वहीं इस मामले पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लीना के सपोर्ट में आ गईं। इसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया। बीजेपी ने महुआ के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की। जबकि कांग्रेस ने भी महुआ के बयान का समर्थन किया।
यह भी पढ़ें – हिंदू देवी ‘काली’ के मजाक के आरोप के बाद बोली लीना- तो मुझे Love You कहेंगे लोग