BJP ने देश को पहला OBC PM दिया
राहुल गांधी को संसद में घेरते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने कहा कि पहले कांग्रेस को अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने कितने OBC को बड़े पद पर पहुंचाया। BJP ने तो देश को पहला OBC प्रधानमंत्री दिया है।
[typography_font:14pt;” >नड्डा ने बताया क्यों कम है OBC सेक्रेटरी
कांग्रेस नेता के आरोप पर पलटवार करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ओबीसी को लेकर कहा कि पंडित नेहरू के कार्यकाल में काका कालेलकर की रिपोर्ट आई। उसके बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई, लेकिन ये पड़ी हुईं थीं।
उसके बाद 1992 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप सर्विसेज में ओबीसी को रिजर्वेशन दो। जिसके बाद 1995-1996 में ऑल इंडिया सर्विसेज में ओबीसी-एससी-एसटी रिजर्वेशन मिलना शुरू हुआ। इस कारण से अभी जो भी कैबिनेट सेक्रेटरी हैं, वो 1992 से पहले के लोग हैं।लेकिन आने वाले समय में OBC सेक्रेटरियों की संख्या बढेंगी।
राहुल गांधी ने लगाया था आरोप
बता दें कि महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार पर OBC समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 90 सचिव जो भारत सरकार को चला रहे हैं। उनमें से कितने ओबीसी से आते हैं? सिर्फ 3 ओबीसी से आते हैं। ये सेक्रेटरी 5 प्रतिशत ही बजट कंट्रोल करते हैं।
हमारे 85 MP , 29 मंत्री और 365 विधायक 65 MLC OBC- अमित शाह
राहुल गांधी के इस आरोप का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा था कि उनकी समझ है कि देश सेक्रेटरी चलाते हैं, लेकिन मेरी समझ है कि देश सरकार चलाती है। बीजेपी की सरकार में 29 फीसदी यानी 85 सांसद ओबीसी कैटेगरी के हैं। अगर तुलना करनी है तो मैं बताता हूं कि 29 मंत्री भी OBC कैटेगरी के हैं।
बीजेपी के OBC एमएलए 1358 में से 365 यानी 27 फीसदी है। ये सभी ओबीसी का राग अलापने वालों से ज्यादा है। बीजेपी के OBC एमएलसी 163 में से 65 हैं। यानी 40 फीसदी हैं, जबकि विपक्ष के लोग तो 33 फीसदी की बात करते हैं।
ये भी पढ़ें: कनाडा के खिलाफ PM मोदी ने तीन दिन के अंदर लिए तीन बड़े फैसले, जानिए क्यों मची रार