scriptJK Encounter Live Video : राजौरी में शुरू हुई तीसरी मुठभेड़ , तंगधार और माछिल में तीन आतंकी ढेर | JK Encounter: Third encounter started in Rajouri, three terrorists killed in Tangdhar and Machil | Patrika News
राष्ट्रीय

JK Encounter Live Video : राजौरी में शुरू हुई तीसरी मुठभेड़ , तंगधार और माछिल में तीन आतंकी ढेर

JK Encounter Live Video : पुंछ और राजौरी जिलों तक सीमित आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं, ऐसे क्षेत्र जो कुछ साल पहले तक इस तरह की घटनाओं से मुक्त थे जैसे कि चिनाब घाटी, जिसे आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था।

जम्मूAug 29, 2024 / 12:44 pm

Anand Mani Tripathi

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बुधल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि खेरी मोहरा लाठी गांव और दंथल इलाके में सुरक्षाबलों ने बुधवार रात को तलाशी अभियान शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने खेरी मोहरा इलाके के पास सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत हुए हैं। पुंछ और राजौरी तक सीमित गतिविधियां अब जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं, ऐसे क्षेत्र जो कुछ साल पहले तक इस तरह की घटनाओं से मुक्त थे जैसे कि चिनाब घाटी, जिसे आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था। उधमपुर और कठुआ को भी आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था।
Encounter
आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं और ग्रेनेड के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि बढ़ते आतंकवाद और आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल से इन इलाकों में खतरा बढ़ गया है। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर घाटी को जम्मू से अलग करने वाले पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवाद में वृद्धि देखी गई है। कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकवादियों को पहाड़ों पर धकेल दिया है जहां वे छिपते हैं और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए सही समय का इंतजार करते हैं। जम्मू में बढ़ते आतंकवाद से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय शामिल है।

तंगधार और माछिल में तीन आतंकी ढेर

भारतीय सेना से मिल रही जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा में दो अलग मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने माछिल में दो और तंगधार में एक आतंकी के मार गिराया है। कुपवाड़ा में अभी मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बुधवार घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। पाकिस्तान चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए आतंकी धकेल रहा है। इसके कारण इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Hindi News / National News / JK Encounter Live Video : राजौरी में शुरू हुई तीसरी मुठभेड़ , तंगधार और माछिल में तीन आतंकी ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो