जियोसाउंडपे क्या है?
Jio के अनुसार, जियोसाउंडपे एक अनोखा इनोवेशन है। जियोसाउंडपे से हर UPI भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट मैसेज देगा। इससे सब्जी विक्रेता, छोटे से छोटे किराना स्टोर, खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा। उनकी बचत भी होगी। छोटे व्यापारियों को अब तक हर महीने साउंड बॉक्स पर ₹125 का खर्च करने पड़ता थे, लेकिन अब JioSoundPay के लॉन्च के साथ, JioBharat फोन उपयोगकर्ता हर साल ₹1500 की बचत कर सकेंगे।Jio के प्रेसिडेंट ने कही ये बात
Jio के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, ‘Jio हर भारतीय को सशक्त बनाने में विश्वास करता है। गणतंत्र दिवस पर जियोभारत पर मुफ़्त जियोसाउंडपे सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। इसके साथ ही जियो ने ‘Vande Mataram’ के एक आधुनिक संस्करण को लॉन्च किया है। इसे JioSoundPay के साथ जोड़ा गया है। हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं।” बता दें कि जियोभारत फोन को करीब साल भर पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन कोदुनिया का सबसे किफ़ायती 4G फ़ोन माना जाता है। जियोभारत फोन की कीमत मात्र 699 रुपये है।Hindi News / National News / Jio की नई जियोसाउंडपे सर्विस, अब फ्री में मिलेगा UPI पेमेंट अलर्ट