कल सभी का होगा शपथ ग्रहण
बैठक के बाद आरजेडी नेता सुरेश पासवान ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कल सभी का शपथ ग्रहण होगा। विधानसभा की नियमावली के अनुसार सारा काम होगा और 11 तारीख को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं कांग्रेस नेता श्वेता सिंह ने कहा कि आगामी 5 सालों में कैसे हम अपने क्षेत्र का विकास करें इस पर चर्चा हुई। तो सबको लेना है फिर राज्यपाल का अभिभाषण और अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। बैठक के बाद जेएमएम नेता रामदास सोरेन ने कहा कि कल से हमारा जो सत्र शुरू हो रहा है उस पर चर्चा हुई और स्पीकर के चयन के संबंध में भी चर्चा की गई।
CM ने दिए कई निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बैठक के बाद कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के बाद छठी विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में सीएम की ओर से कई निर्देश दिए गए हैं। चार दिवसीय विशेष सत्र में तीन महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जाएंगे। विशेष सत्र के दौरान स्पीकर का चुनाव होगा, दूसरा राज्यपाल का अभिभाषण औरउस पर चर्चा होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट लाएगी उस पर भी चर्चा होगी। सीएम ने सभी को तैयारी के साथ सत्र में आने के निर्देश दिए है। इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हो और विपक्ष की ओर से जो भी बातें रखी जाएं, उसका तर्कों के साथ जवाब दिया जाए।