CM हेमंत के निजी सलाहकार के घर छापेमारी
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की एक व्यापक छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की टीमों ने रांची और जमशेदपुर के कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी है। शनिवार को शुरू हुई इस कार्रवाई में सुनील श्रीवास्तव के आवास सहित उनके करीबियों के कई स्थानों की तलाशी ली जा रही है। रांची के अशोक नगर स्थित उनके आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। राजनीतिक माहौल गरमाया
आयकर विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, खासकर झारखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच। छापेमारी का उद्देश्य सुनील श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों की संपत्तियों, वित्तीय लेन-देन और अन्य आर्थिक गतिविधियों की जांच करना है। इस कार्रवाई को राज्य में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी दबाव के रूप में भी देख रहा है।