scriptJharkhand Election: ‘JMM ने हर महिला के एक लाख 18 हजार रुपये लूटे’, पार्टी के घोषणापत्र पर BJP नेता गौरव वल्लभ ने दिया बयान | Jharkhand Election jmm manifesto released looted Rs 1 lakh 18 thousand woman bjp Gaurav Vallabh | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Election: ‘JMM ने हर महिला के एक लाख 18 हजार रुपये लूटे’, पार्टी के घोषणापत्र पर BJP नेता गौरव वल्लभ ने दिया बयान

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन 43 सीटों के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 08:41 pm

Akash Sharma

Gourav Vallabh

Gourav Vallabh

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन 43 सीटों के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। इस बीच आज ही राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पार्टी घोषणापत्र जारी (Manifesto Released) किया। JMM ने पोस्ट में लिखा, “झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने आगामी अबुआ सरकार का ‘अधिकार पत्र’ जारी किया।” इस घोषणा पत्र पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने प्रतिक्रिया दी है।

‘झारखंड की हर महिला के एक लाख 18 हजार रुपये लूटे हैं’

BJP नेता गौरव वल्लभ ने कहा, “जमकर मलाई मारने वालों को भ्रष्टाचार के नवीन तरीकों पर किताब लिखनी चाहिए। आपके द्वारा जारी घोषणा पत्र पर किसी को विश्वास नहीं है क्योंकि आपने झारखंड की हर महिला के एक लाख 18 हजार रुपये लूटे हैं। दो हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई थी। एक लाख 20 हजार रुपये हर महिला को 5 साल में मिलने चाहिए थे। लेकिन महिलाओं को मात्र 2 हजार रुपये दिए गए। एक लाख 18 हजार रुपये का हक झामुमो ने खाया है।”

JMM ने अपना ‘धोखा पत्र’ जारी किया- गौरव वल्लभ

गौरव वल्लभ ने कहा कि घोषणापत्र की जगह उन्हें भ्रष्टाचार के नवीनतम तरीकों पर किताब लिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात से उनकी तैयारी का अंदाजा लगा सकते हैं कि एक से सवा घंटे में चुनाव प्रचार खत्म होने वाला था, और JMM ने अपना “धोखा पत्र” जारी कर दिया। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कई जिलों में पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। राज्य के पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के दुर्गम और दूरस्थ इलाकों में स्थित 225 मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को सोमवार को रवाना कर दिया गया। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को सुबह सात बजे से 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी।

Hindi News / National News / Jharkhand Election: ‘JMM ने हर महिला के एक लाख 18 हजार रुपये लूटे’, पार्टी के घोषणापत्र पर BJP नेता गौरव वल्लभ ने दिया बयान

ट्रेंडिंग वीडियो